बहुत से लोग होते हैं जो मॉल में जॉब करना चाहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कम पढ़ा लिखा भी है तो उसे आसानी से मॉल में जॉब मिल जाती है केवल उसके पास सामान बेचने की तकनीक होनी चाहिए।
ऐसे में अगर आप भी मॉल में जॉब पाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको मॉल में जॉब पाने के सभी प्रकार के तरीकों के बारे में बताएंगे।
तो चलिए अब हम जानते हैं आखिरकार आप मॉल में जॉब कैसे पाए (mall me job kaise paye)?
मॉल में जॉब कैसे पाए? (Mall Me Job Kaise Paye)
अगर आपको मॉल में जॉब चाहिए तो आपको माल की जॉब के अनुसार सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरा करना होगा उसके बाद मॉल में जॉब के लिए आवेदन करना होगा तभी आप मॉल में जॉब पा सकते हैं।
इससे भी जरूरी बात अगर आप किसी एक मॉल में जब पाना चाहते हैं जो कि आप निश्चित कर चुके हैं तो उसे मॉल में आपको जाकर जॉब के लिए आवेदन करना होता है।
हालांकि अगर आप ऑनलाइन जॉब की वेबसाइट के जरिए मॉल की जॉब ढूंढते हैं तो आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाते हैं आप उनमें से किसी भी मॉल को चुनकर मॉल में जॉब का सकते हैं।
अगर आप अपने घर के आसपास की जगह में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने घर के आसपास की लोकेशन देकर मॉल की जॉब ढूंढे आपको नजदीकी मॉल में जॉब मिल जाएगी।
मॉल में जॉब कैसे पाएं क्वालिफिकेशन? (Mall me job Kaise paye qualification)
मॉल में जॉब करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं भी जरूरी होती है जो कि इस प्रकार है।
- अगर आपको मॉल में जॉब करना है तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास कम्युनिकेशन स्किल काफी बेहतर होना चाहिए।
- मॉल में जॉब करने वाले व्यक्ति को अच्छी तरह गणित सब्जेक्ट का ज्ञान होना चाहिए।
- अगर आवेदक दसवीं या 12वीं कक्षा पास है, तो वह आसानी से मॉल में जॉब पा सकता है।
इन सभी योग्यताओं के अलावा अगर आवेदक बिजनेस मैनेजमेंट आदि का कोई कोर्स किया हुआ है तो उसे मॉल में अच्छा खासा पद भी मिल सकता है।
मॉल में जॉब पाने के लिए अप्लाई कैसे करें? (Mall me job pane ke liye apply kaise kare)
अगर आपको मॉल में जॉब चाहिए तो आप मॉल में जॉब पाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए निम्न निर्देशों के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको मॉल में जॉब पाने के लिए किसी भी जॉब की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है और मॉल की जॉब सर्च करनी होती है।
- जब आप मॉल की जॉब सर्च करेंगे तो आपके सामने मॉल की जॉब के कई सारे विकल्प आएंगे आप उन सभी जॉब में से किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप उनमें से किसी भी एक जॉब को चुने जिसमें आप जॉब पाना चाहते हैं उस जॉब को चुनने के बाद आप उस जॉब पर क्लिक करें।
- जॉब पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक अप्लाई लिंक आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
- आवेदन फार्म पर अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियां और अपना रिज्यूम अपलोड करें।
- ध्यान रहे आपके द्वारा दी जाने वाला रिज्यूम अट्रैक्टिव होना चाहिए जिसके द्वारा ही आपको आसानी से मॉल में जॉब मिल सकेगा।
- सभी प्रकार की जानकारी को देने के बाद अपना आवेदन सबमिट कर दें।
इस प्रकार आप मॉल में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन जॉब के वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
मॉल में जॉब पाने के तरीके क्या है? (Mall me job pane ke tarike kya hai)
अगर आपको मॉल में जब पाना है तो इसके लिए बहुत सारे तरीके मौजूद है आप केवल ऑनलाइन जॉब की वेबसाइट के जरिए ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी अन्य तरीकों से जॉब पा सकते हैं तो चलिए हम कुछ बिंदुओं के द्वारा जानते हैं कि मॉल में जॉब पाने की कौन-कौन से तरीके हैं।
- आप ऑनलाइन जॉब की वेबसाइट के द्वारा जॉब पा सकते हैं।
- आप ऑफलाइन तरीके से मॉल जाकर जब पा सकते हैं।
- आप किसी व्यक्ति के द्वारा मॉल में जॉब पा सकते हैं।
ऑनलाइन जॉब की वेबसाइट के द्वारा जॉब पाने के लिए आपको केवल ऑनलाइन किसी भी जॉब की वेबसाइट पर जाकर मॉल के जॉब सर्च करके जॉब ढूंढना होता है और उस जॉब के लिए आवेदन करना होता है।
जब आप माल की जॉब के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा आवेदन करेंगे तो आपको दो से तीन दिनों के अंदर ही उस मॉल के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा और काम के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन वेबसाइट के अलावा आप ऑफलाइन तरीके से किसी भी मॉल में जाकर वहां के मैनेजर या फिर काम करने वाले व्यक्तियों से भी पता कर सकते हैं, कि मॉल में कोई पद खाली है या नहीं? या मॉल में किसी व्यक्ति की जॉब पर जरूरत है या नहीं, आप इस प्रकार बातचीत करके मॉल में जॉब पा सकते हैं।
इसके अलावा अगर मॉल में आपकी पहचान का कोई व्यक्ति काम करता है तो आप उसे व्यक्ति से बातचीत करके भी मॉल में जॉब पा सकते हैं।
हमारे द्वारा बताए गए इन तीनों तरीकों के द्वारा आप आसानी से मॉल में जॉब का सकते हैं तो चलिए अब हम मॉल में जॉब पाने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को भी जानते हैं।
शॉपिंग मॉल जॉब कांटेक्ट नंबर (Shopping Mall Job contact number)
लगभग प्रत्येक जिले में शॉपिंग मॉल होता है, इसलिए जॉब पाने के लिए कोई स्पेसिफिक कांटेक्ट नंबर नहीं है, लेकिन कुछ लोकप्रिय मॉल जैसे लुलु मॉल, वेब मॉल की ऑफिशियल वेबसाइट होती है, जहां से आप कांटेक्ट कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने नजदीकी क्षेत्र में रिज्यूम लेकर जा सकते हैं, जहां से आपको जॉब मिल सकती है।
मॉल में कितनी सैलरी होती है? (Mall me kitni salary hoti hai)
भारत में यदि आप किसी अच्छे मॉल में नौकरी करते हैं, तो आपको 20,000 से 25,000 रूपए की सैलरी मिल सकती हैं, जो आपके कार्य के ऊपर निर्भर करता है, जबकि कुछ मॉल ऐसे भी होते हैं, जिसमें सेल्समैन की सैलरी अधिक होती है, दरअसल सेल्समैन को कुछ टॉक्स दिया जाता है, जिसमें उनको निश्चित समय के अंदर प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है, यदि आप तय मात्रा में सेल कराते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है।
कपड़े की दुकान में नौकरी चाहिए (Kapde ki dukan me naukri chahiye)
कुछ मॉल ऐसे भी होते हैं, जहां पर केवल कपड़ों की बिक्री होती है, जहां पर आपको कस्टमर को कपड़े दिखाने होते हैं, इसके अलावा ग्राहकों को आपको बिल देना होता है, जॉब के लिए आप अपने आसपास के मॉल में सम्पर्क कर सकते हैं, जबकि किसी अच्छे मॉल में जॉब करने के लिए आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए तथा कंप्यूटर पर काम करने के लिए आपको Tally और Excel आना चाहिए।
FAQs – Mall me job Kaise paye?
यदि आप भी मॉल में जॉब ढूंढ रहे हैं, लेकिन आपको मॉल में जॉब ढूंढने के लिए सही दिशा निर्देश नहीं मिल पा रहा है, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
#1. Mall mein Naukri kaise milti hai?
आपको मॉल में नौकरी ऑनलाइन जॉब की वेबसाइट या फिर मॉल जाकर नौकरी प्राप्त करने से मिलती है।
#2. Bharat ka bada Mall kaun sa hai?
भारत का सबसे बड़ा मॉल तिरुवंतपुरम में लुलु मॉल है जो कि बहुत ही ज्यादा फेमस मॉल है, इस मॉल में लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बहुत होते हैं।
#3. duniya ka sabse bada Mall kaun sa hai?
दुनिया का सबसे बड़ा मॉल दुबई में स्थित है जहां पर आपको आसानी से सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाती है।
#4. मॉल में कौन-कौन सी जॉब होती है?
मॉल में सेल्स मैनेजर, पार्किंग असिस्टेंट, सफाई कर्मी जैसी बहुत सारी जॉब होती है और जॉब पोस्ट के आधार पर ही सैलरी भी दी जाती है, जबकि कुछ मॉल के मालिक खुद की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी मैनेजर भी रखते हैं, जो उनकी सुरक्षा करते हैं।
#5. मॉल में जॉब के लिए रिज्यूम कैसे लिखें?
मॉल में जॉब पाने के लिए आपको एक अच्छा रिज्यूम लिखना होगा, रिज्यूम लिखने के दौरान आपको केवल महत्वपूर्ण चीज जैसे नाम, पता, स्किल, वर्क एक्सपीरियंस को शामिल करना चाहिए, इसके अलावा आपको अपने रिज्यूम में किसी भी अनावश्यक चीज को शामिल करने से बचना चाहिए।
Conclusion – Mall me job Kaise paye?
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि मॉल में जॉब कैसे पाए (Mall me job kaise paye) या मॉल में आप जॉब कैसे कर सकते हैं।
मैंने आपको मॉल में जॉब कैसे पाए इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताइ हैं जैसे कि मॉल में जॉब पाने के लिए कौन-कौन से योग्यताएं जरूरी होती है, मॉल में जॉब पाने के लिए आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं और भी अन्य बहुत सारी जानकारियां हमने आपको बताई है।
केवल इतना ही नहीं अंत में हमने मॉल में जॉब पाने से जुड़े कुछ सवालों को भी आपको बताया है हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।