आज के समय में डी मार्ट के बारे में कौन नहीं जानता होगा, d mart आज के समय में काफी ज्यादा चलने वाला शॉपिंग मॉल है, आपको इसकी ब्रांच हर एक छोटे बड़े शहर में देखने को मिल जाती है।
डी मार्ट की सबसे अच्छी बात बताई जाए तो इसमें आपको सभी प्रकार के समान बिल्कुल सस्ते दामों में मिल जाते हैं, इतना ज्यादा फेमस होने की वजह से इस मॉल में नौकरी के अवसर भी लोगों को मिलते हैं।
लेकिन इस मॉल में जॉब कैसे पाए इसके बारे में अधिकतर लोगों को सही प्रकार की जानकारी नहीं है इसलिए बहुत से लोग चिंतित रहते हैं कि वह किस प्रकार डी-मार्ट में जॉब पा सकते हैं (d mart me job kaise paye)?
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से बताएंगे कि आप डी मार्ट में कैसे जॉब कर सकते हैं? या डी मार्ट में जॉब कैसे पाए?
डी मार्ट में जॉब कैसे पाए (D-Mart Me Job Kaise Paye)

आपको अगर डी मार्ट में जॉब चाहिए तो आपको डी मार्ट में जॉब करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
जब आप डी मार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको उस वेबसाईट पर आवेदन का लिंक दिखेगा आवेदन के लिंक पर क्लिक करके आप जिस भी पोस्ट पर जॉब पाना चाहते हैं उस पोस्ट के लिए विवरण भरकर अप्लाई कर सकते हैं।
डी मार्ट में जॉब के लिए एलिजिबिलिटी (DMart mein job ke liye eligibility)
सभी प्रकार के जॉब के लिए कुछ योग्यताएं जरूरी होती है अगर आप डी मार्ट में जॉब पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निम्न प्रकार की योग्यताओं का होना जरूरी है।
- डी मार्ट में जॉब पाने के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं कक्षा पास है अगर आप 10वीं कक्षा पास है तो आसानी से डी-मार्ट में जॉब पा सकते हैं।
- अगर आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट है तो आपको डी मार्ट के मॉल में ऊंचे पद पर भी नौकरी मिल जाती है यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात डी मार्ट में जॉब करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
डी मार्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है? (DMart mein kon kon si job hoti hai)
जिस प्रकार किसी भी मॉल में बहुत सारे जॉब के ऑप्शंस होते हैं उसी प्रकार d Mart के जॉब में भी बहुत सारे जॉब होते हैं जिनकी लिस्ट इस प्रकार है।
- Maintenance
- Marketing
- Operation Excellence Team
- Private Label
- Project Design
- Project Execution
- Property Acquisition
- Secretarial
- Store Operations
- Supply Chain Management
- Visual Merchandising
- Finance & Accounts
- Human Resources
- Information Technology
- Internal Audit
- Learning & Development
- Liasioning
- Loss Prevention & Risk Management
- Benchmarking
- Category FMCG
- Category Garments
- Category General Merchandising
- Concurrent Audit
- Corporate Social Responsibility
डी मार्ट में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (D-Mart mein job pane ke liye online apply kaise kare)
जैसे कि मैं आपको बताया कि डी मार्ट में जॉब पाने के लिए आप आवेदन डी मार्ट की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं लेकिन अब सवाल आता है कि आप डी मार्ट में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं?
हमारे द्वारा बताए जाने वाले निम्न निर्देशों को पढ़कर आप डी मार्ट में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो चलिए हम जानते हैं।
- सबसे पहले तो आपको डी मार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक कैरियर पर आएगा उसे पर क्लिक करना होता है।
- करियर के ऑप्शन में सबसे पहले कीबोर्ड का ऑप्शन आएगा, अगर आपके मन में डी-मार्ट की जॉब में किसी भी प्रकार के पोस्ट में जॉब पाने की इच्छा है तो उस पोस्ट को लिखकर सर्च करें।
- डी मार्ट में अगर उसे फील्ड से जुड़ी कोई भी जॉब होगी तो आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी।
- अगर आपको डी मार्ट में जॉब पाने हेतु किसी प्रकार के पोस्ट की जानकारी नहीं है तो आप उसमें नीचे एनटीटी के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
- Avenue e commerce और avenue supermarket के दो ऑप्शन आपको एनटीटी पर क्लिक करने के बाद दिखते हैं।
- इन दोनों ऑप्शन के जरिए आप डी मार्ट के मॉल में अपनी फील्ड सेलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपने राज्य की लोकेशन एवं अपने बारे में कुछ जानकारी देनी होती है।
- जानकारी देने के बाद आपको आवेदन के लिंक पर क्लिक करके जॉब के लिए अप्लाई करना होता है।
डी मार्ट में जॉब अप्लाई करने के बाद जॉब कैसे मिलता है? (D Mart mein job apply karne ke bad job Kaise milta Hai)
जब आप डी मार्ट में जॉब के लिए अप्लाई कर लेंगे तो आपको अप्लाई करने के बाद जॉब के लिए d mart से ही कॉल आएगा।
कॉल करके आपकी जॉब की कन्फर्मेशन डी मार्ट के द्वारा आपको दी जाएगी जिसमें आपको आपकी जॉब से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी और आपकी जॉब की लोकेशन एवं अन्य जानकारी भी आपको बता दी जाएगी।
इसलिए जब आप जॉब के लिए अप्लाई करते है, तो थोड़ा समय इंतजार करें इसके बाद आपको डी मार्ट के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा।
डी मार्ट में आपको कहां जॉब करना पड़ता है? (D-Mart mein aapko kahan job karna padta hai)
जैसा कि आप सभी को पता है कि हर एक छोटे और बड़े शहर में डी मार्ट का माल है तो ऐसे में अगर आप डिमांड में जॉब के लिए आवेदन करते हैं तो आपको किसी भी d mart की मॉल में जॉब मिल जाती है।
अब सवाल आता है कि आपको किस मॉल में जॉब मिली है यह आपको पता कैसे चलता है? तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि आपके द्वारा बताए गए रजिस्टर्ड नंबर पर आपकी जॉब की लोकेशन आदि जानकारी आपको बता दी जाती है।
आमतौर पर आपको दिल्ली, मुंबई, नोएडा आदि जैसे शहरों में ही डी मार्ट की जॉब मिलती है।
डी मार्ट में कितनी सैलरी मिलती है? (D-Mart mein kitni salary milti hai)
जैसा कि आप सभी को पता है कि डी मार्ट में कई सारे पद होते हैं और पदों के अनुसार सब की सैलरी अलग-अलग होती है अगर फिर भी एक औसत सैलरी के बारे में बात की जाए तो न्यूनतम 18000 रुपए से लेकर 24000 रुपए तक की सैलरी डी-मार्ट में मिलती है।
लेकिन यह डी मार्ट के सभी पदों पर निर्भर करता है कि d mart में सैलरी कितनी है।
D Mart jobs vacancy for Freshers
D Mart कंपनी फ्रेशर को भी हायरिंग करती है। जॉब वैकेंसी के लिए आप dmartindia.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं, इसके अलावा वर्तमान समय में jobhai.com पर 43 जॉब वैकेंसी निकली है, जो अलग-अलग पोस्ट पर है, जिसमें अकाउंटेंट मैनेजर और स्टोर कीपर का जॉब शामिल है। सभी जॉब्स के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
D Mart job vacancy contact number
डी मार्ट कंपनी ने जॉब वैकेंसी के लिए कोई भी कांटेक्ट नंबर नहीं दिया है, लेकिन आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके कांटेक्ट नंबर पा सकते हैं, जिसमें आप डी मार्ट के कैरियर पेज वाले ऑप्शन पर जा सकते हैं, जहां से आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने नजदीकी स्टोर पर जा सकते हैं और वहां पर भी जॉब के बारे में पूछ सकते हैं।
D Mart job vacancy 12th pass
वर्तमान समय में डी मार्ट कंपनी में 12वीं पास लोगों के लिए 11,855 जॉब वैकेंसी निकली हुई है, जिसमें Office Assistant, Delivery Boy, Cafe Manager, Field Sales Excusite, Tele Caller Executive का पद शामिल है। आप अपनी रुचि के मुताबिक जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जहां पर आपको 15,000 से 20,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।
D Mart job vacancy 10th pass
10वीं पास लोगों के लिए डी मार्ट में जॉब वैकेंसी निकली है, जिसमें Shop Assistant, Store Assistant, Delivery Executive का पद शामिल है और आपको 12,000 से 18,000 रूपए तक की सैलरी मिलती है, हालांकि यह आपकी स्किल के ऊपर निर्भर करता है, कि आप किस जॉब पोस्ट के लिए एलिजिबल है।
डी मार्ट जॉब सैलरी (D Mart job salary)
डी मार्ट में जॉब करने पर आपकी सैलरी 10,000 से लेकर 30,000 रूपए के बीच में हो सकती है, जो विभिन्न कारकों के ऊपर निर्भर करता है। जैसे आप किस पोजीशन के ऊपर कंपनी में काम कर रहे है तथा कितने साल तक आपने इस कंपनी में काम किया है, उसके आधार पर ही आपकी सैलरी निर्धारित की जाती है।
FAQs – D-Mart mein job Kaise paye?
आइए अब इस लेख में डी मार्ट में जॉब करने से संबंधित सवालों को देखते हैं।
#1. D-Mart mein sabse jyada salary kitni hai?
D mart में सबसे ज्यादा सैलरी ₹50000 है, जो की डिपार्टमेंट मैनेजर की सैलरी है।
#2. Bharat mein kitne D-Mart hai?
भारत में कुल 336 डी-मार्ट के स्टोर उपलब्ध है, जो की आशा है आने वाले समय में इससे भी अधिक हो जाएंगे क्योंकि समय के साथ यह स्टोर भी बढ़ते स्तर पर है।
#3. D-Mart ke Malik kaun hai?
डी मार्ट के मालिक राधा कृष्ण दमानी है, जो कि भारतीय निवेशक और डी मार्ट के संस्थापक है।
#4. डीमार्ट के कर्मचारियों को कितना भुगतान मिलता है?
डीमार्ट के कर्मचारियों का सालाना वेतन 1 लाख से 2.19 लाख रुपए तक होता है, जो पद और अनुभव के आधार पर मिलता है।
#5. क्या डीमार्ट काम करने के लिए एक अच्छी कंपनी है?
जी, हां डीमार्ट काम करने के लिए एक अच्छी कंपनी है, जिसके मालिक राधाकिशन दमानी है।
Conclusion – d mart mein job Kaise paye?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि आप डी मार्ट में जॉब कैसे पाए या आप डी मार्ट में जॉब कैसे पा सकते हैं?
मैंने डी मार्ट में जॉब पाने की योग्यता, डी मार्ट में जॉब की आवेदन प्रक्रिया, डी मार्ट में जॉब अप्लाई करने के बाद जॉब कैसे मिलता है, d mart की सैलरी कितनी है आदि जैसी अन्य भी बहुत सारी जानकारी आपको बताई है।
अंत में हमने आपको डी मार्ट में जॉब से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी बताए हैं, हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।