Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

आज के समय में हर कोई व्यक्ति वीमार्ट के बारे में जानता ही होगा क्योंकि हर एक छोटे बड़े शहर में यह कंपनी उपलब्ध है, जिस प्रकार बिग बाजार और डी मार्ट आदि जैसे कंपनी है उसी प्रकार V mart भी है।

इसलिए ज्यादा प्रचलित होने के कारण लोग V mart में जॉब पाने को इच्छुक रहते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों के सामने मुख्य समस्या यही होती है कि v mart में वह जॉब कैसे पाए?

क्योंकि जानकारी की न होने के कारण ही लोग वी-मार्ट में जॉब नहीं पाते हैं, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से वी-मार्ट में जॉब कैसे पाए (V-Mart me job Kaise paye) इसके बारे में संपूर्ण विवरण बताने वाले हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं आखिरकार आप v mart में जॉब कैसे पाए?

वी मार्ट में जॉब कैसे पाए | V-mart Me Job Kaise Paye?

वी मार्ट में जॉब कैसे पाए | V-mart Me Job Kaise Paye
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now

आप अगर वी-मार्ट में जॉब करना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करके या फिर ऑफलाइन तरीके से वी-मार्ट में जाकर जब प्राप्त कर सकते हैं।

अब सवाल आता है कि ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करके और ऑफलाइन तरीके से वी-मार्ट में जाकर आप V Mart में जॉब कैसे पाएंगे?

तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं v mart में ऑनलाइन तरीके से जॉब पाने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कुछ तरीकों को अपनाकर आवेदन करना होता है।

अगर ऑफलाइन तरीके से वी-मार्ट में जॉब की बात की जाए तो आप ऑफलाइन तरीके से वी मार्ट के मॉल में जाकर वहां सुपरवाइजर या मैनेजर आदि से बातचीत करके जॉब ले सकते हैं।

हमने अब तक यह तो जान लिया कि आप v mart में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन करके जॉब पा सकते हैं।

लेकिन हमने अब तक यह विस्तार पूर्वक नहीं जाना कि आप किस प्रकार वी-मार्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से जब पा सकते हैं तो चलिए हम थोड़ा विस्तार में इसके बारे में जानते हैं।

वी मार्ट में ऑनलाइन जॉब कैसे पाएं? (V mart mein online job Kaise paye)  

आप V Mart में ऑनलाइन तरीके से v mart की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा आसानी से job पा सकते हैं इसके लिए आपको v- मार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।

ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप निम्न निर्देश को मानते हुए जॉब के लिए आवेदन करके जब पा सकते हैं।

  • V mart की ऑफिशल वेबसाइट पर आपके करियर पेज वाले ऑप्शन पर जाना होता है।
  • उसके बाद आपके सामने कई सारे जॉब के विकल्प होते हैं आपको उन सभी जॉब में से अपने पसंदीदा जॉब को ढूंढना होता है।
  • जब आप अपनी पसंदीदा जॉब को ढूंढ ले तो उसमें अपनी रिज्यूम डाल दें।
  • रिज्यूम देने के बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी उन सभी जानकारी को देकर अप्लाई कर दें।
  • अप्लाई करने के 10 दिनों के अंतर्गत ही आपको v मार्ट के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा और जॉब के बारे में बताया जाएगा।
  • अगर आप जॉब के लिए योग्य होंगे तो आपका आसानी से जॉब मिल जाएगी हालांकि अधिकतर अभ्यर्थियों को आसानी से जॉब मिल जाती है।

सबसे महत्वपूर्ण बात आप ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा आवेदन करने पर केवल ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी ही जॉब पा सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा वी-मार्ट में उंचे लेवल के पदों की भर्ती की जाती है।

अगर आपको सेल्समैन आदि जॉब के पदों पर काम करना है तो आप ऑफलाइन तरीके से आवेदन करके जॉब पा सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से वी-मार्ट में ऑनलाइन तरीके से जब पा सकते हैं अब बात आती है, ऑफलाइन तरीके से कैसे जॉब पाए? तो चलिए हम इसके बारे में भी जानते हैं।

वीमार्ट में ऑफलाइन जॉब कैसे पाएं? (V-Mart mein offline job kaise paye)  

अगर आपको v मार्ट में ऑफलाइन तरीके से जॉब चाहिए तो आपको इसके लिए सबसे पहले वी मार्ट के स्टोर जाना होगा और वहां मैनेजर से वी-मार्ट में जॉब के लिए बात करनी होगी।

इसके अलावा आप वहां जाकर किसी भी स्टाफ से बात कर सकते हैं कि वहां जॉब के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता है या नहीं अगर व्यक्ति की आवश्यकता होगी तो आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी।

ऑफलाइन तरीके से आप व-मार्ट में केवल सेल्समैन और कैशियर के पद पर ही काम कर सकते हैं।

इसके लिए अधिक योग्यता की भी आवश्यकता नहीं होती है अगर आप केवल दसवीं या 12वी कक्षा पास है तो भी आप इन पदों पर काम कर सकते हैं।

वी मार्ट में कौन-कौन से जॉब होते हैं? (V-Mart mein kon kon se job hote Hain) 

जैसा कि आप सभी को पता है किसी भी मॉल में कई सारे पदों पर काम मिलते हैं ठीक उसी प्रकार वी-मार्ट में भी बहुत सारे जॉब होते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि कौन-कौन से जॉब होते हैं।

  • Store Outlets में जॉब
  • Corporate Office में जॉब

इन दोनों क्षेत्र के अंतर्गत कई सारे पद वी मार्ट में होते हैं जिसके लिए लोगों की आवश्यकता जॉब के लिए होती है।

चलिए अब हम थोड़ा विस्तार पूर्वक इन क्षेत्र के जॉब के बारे में जानते हैं कि आपको इन सभी क्षेत्रों में कौन-कौन सी जॉब मिलती है।

Store Outlets में जॉब 

जैसे कि मैंने आपको बताया कि वी-मार्ट में दो क्षेत्र के अंतर्गत कई सारे पदों पर जॉब मिलती है ठीक उसी प्रकार स्टोर के कामों के लिए भी बहुत से पद होते हैं जो इस प्रकार हैं।

  • Sales Associate/ salesperson 
  • Cashier
  • Security Guard
  • Store Manager

Corporate Office में जॉब 

आपको व-मार्ट में कॉरपोरेट ऑफिस में भी निम्न पदों पर काम मिलते हैं जो इस प्रकार है।

  • Accountant
  • HR
  • Store Manager
  • Assistant Manager
  • Department Manager
  • Floor Manager

वीमार्ट में जॉब पाने के लिए एलिजिबिलिटी (V-Mart mein job pane ke liye eligibility)  

जो भी व्यक्ति v mart में जॉब करना चाहते हैं उन्हें निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है।

  • वी मार्ट में जॉब पाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक और अधिकतम उम्र 55 वर्ष से कम चाहिए।
  • सभी प्रकार के पदों के लिए वीमार्ट में अलग-अलग योग्यताएं हैं लेकिन अगर आपको सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नौकरी करनी है तो आप 10वीं पास है तो आप नौकरी कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर है तो आप सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी कर सकते हैं।
  • आपके अंदर एक सहयोगी क्षमता या टीम मैनेजमेंट की शक्ति होनी चाहिए तभी आप इस मॉल में जॉब कर पाएंगे।

वीमार्ट में सैलरी कितनी मिलती है? (V-Mart mein salary kitni milti hai) 

अगर वी-मार्ट की सैलरी की बात की जाए तो वी-मार्ट में सभी पदों के अनुसार अपनी अलग-अलग सैलरी होती है लेकिन अगर फिर भी एक औसत सैलरी की बात की जाए तो आपको न्यूनतम ₹8000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी यहां मिल सकती है।

लेकिन यह आपके काम कर रहे पद और एक्सपीरियंस पर भी निर्भर करेगा कि आपकी सैलरी कितनी है।

V Mart job Contact number ( वी मार्ट जॉब कांटेक्ट नंबर) 

वैसे तो वी मार्ट कंपनी ने जॉब ढूंढने के लिए कांटेक्ट नंबर नहीं बनाया है, लेकिन कंपनी ने एक टोल फ्री नंबर +91 9027057057 दिया है, जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं, इसके अलावा आप customercare@vmart.co.in पर ईमेल करके भी जॉब के बारे में पूछ सकते हैं।

इसके अलावा आप वी मार्ट कैरियर पेज पर जा सकते हैं, जहां पर आपको जॉब ओपनिंग के बारे में जानकारी मिलेगी, इसके अलावा आप जॉब बोर्ड्स जैसे indeed.com, shine.com पर जा सकते हैं, क्योंकि यहां पर भी जॉब वैकेंसी निकलती है, इसलिए आपको इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। 

V Mart job vacancy Near me 

यदि आप अपने नजदीकी क्षेत्र में जॉब वैकेंसी को ढूंढ रहे है, तो इसके लिए आप अपने नजदीकी स्टोर पर जा सकते हैं, क्योंकि इस समय अलग-अलग क्षेत्र में वी मार्ट के स्टोर खुल रहे हैं, इसके अलावा आप टीवी ऐड के माध्यम से भी वैकेंसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं, साथ ही आप लोकल जॉब प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके भी वी मार्ट में जॉब को ढूंढ सकते हैं।

वी मार्ट जॉब अप्लाई ऑनलाइन लखनऊ (V Mart job apply Online Lucknow)  

यदि आप लखनऊ में वी मार्ट में जॉब खोज रहे है, तो इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं, जिससे आपको भी वी मार्ट में जॉब मिल सकता है, जिसके लिए आप OLX और Quikr वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां पर आप वी-मार्ट में जॉब आसानी के साथ ढूंढ सकते हैं, इसके अलावा आप वी मार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट vmart.co.in पर जा सकते हैं, जहां पर आपको असिस्टेंट सेल्स मैनेजर, स्टोर मैनेजर से जुड़ी हुई बहुत सारी जॉब वैकेंसी दिखाई देगी, साथ ही naukri.com पर भी लखनऊ में वी मार्ट में जॉब वेकेंसी निकलती है। 

FAQs – V-Mart me job Kaise paye?

यदि आप भी वी मार्ट में जॉब करना चाहते हैं, लेकिन आपको सही दिशा निर्देश नहीं मिल पा रहा हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़े। 

#1. Kya v mart aur Vishal mega Mart ek hi hai?

जी नहीं विशाल मेगा मार्ट और वी-मार्ट दोनों अलग-अलग कंपनी है दोनों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है।

#2. Bharat mein kitne v mart Store hai 

इस वर्ष के आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 423 वी मार्ट के स्टोर है और ऐसी आशा है कि आने वाले समय में  ये स्टोर इससे भी अधिक होंगे।

#3. V-Mart ka Malik kaun hai

वी मार्ट के मालिक ललित अग्रवाल है जिन्होंने 2002 में वी-मार्ट कंपनी की स्थापना की थी।

#4. वी मार्ट क्या करता है? 

वी मार्ट कंपनी पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हुई है और भारत के विभिन्न शहरों में इसका स्टोर है और दिन प्रतिदिन इसके स्टोर बढ़ते जा रहे है। दरअसल यह कंपनी लोगों को घरेलू सामान, खिलौने तथा कपड़े ऑफर करती है, जो कम दाम पर दिए जाते हैं तथा इसमें समर वेकेशन तथा विंटर वेकेशन में डिस्काउंट भी मिलता है।

#5. वी मार्ट किससे संबंधित है? 

वी मार्ट में आपको घरेलू सामान तथा कपड़े दिए जाते हैं, साथ ही कम दाम में आपको जूते भी दिए जाते हैं। वर्तमान समय में वी मार्ट का स्टोर 270 से भी अधिक शहरों में मौजूद है, जहां पर 450 से भी अधिक दुकानें हैं। 

Conclusion – V Mart mein job Kaise paye

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि वी-मार्ट में जॉब कैसे पाए? ( V Mart me job kaise paye) या आप v mart में जॉब कैसे कर सकते हैं?

मैंने आपको बताया कि वी मार्ट में जॉब पाने के लिए कौन-कौन सी योग्यता चाहिए, वी मार्ट में जॉब पाने के लिए आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं?, आप कौन-कौन से पदों पर नौकरी कर सकते हैं आदि जैसे बहुत सारी जानकारी मैंने आपको विस्तार पूर्वक विवरण में बताइ हैं।

अंत में हमने वी मार्ट में जॉब से ही जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को भी आपको बताया है हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp channel (Join Now) Join Now