पेटीएम में जॉब कैसे पाए (Paytm Me Job Kaise Paye) आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो पेटीएम के बारे में नहीं जानता होगा पेटीएम एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग आमतौर पर लोग पैसे का लेनदेन के लिए करते हैं।

लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग होते हैं, जो चाहते हैं कि वह पेटीएम में जॉब कर पाए लेकिन जानकारी के अभाव के कारण वे पेटीएम मैं जॉब नहीं ले पाते हैं।

paytm में नौकरी मिलती कैसे है? इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से पेटीएम में जॉब कैसे पाए इसके बारे में बताने वाले हैं।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको paytm me job kaise paye, पेटीएम में जॉब पाने से जुड़े सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर आज के इस आर्टिकल में बताएंगे।

पेटीएम में जॉब कैसे पाए (Paytm Me Job Kaise Paye)

आपको पेटीएम में जॉब पाने के लिए पेटीएम की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, उसके बाद आपको पेटीएम में यह चार स्टेप्स फॉलो करके नौकरी पाना होता है यह चार स्टेप्स इस प्रकार है।

Online text

पेटीएम में जॉब करने के लिए आवेदन करने के बाद लोगों को पहली प्रक्रिया ऑनलाइन text के लिए बुलाया जाता है।

Online Text की परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा का पास करने के बाद ही कोई भी उम्मीदवार अगले चरण की ओर जा पता है।

Interview 1

आपसे Interview 1 में मौखिक रूप से टेक्निकल प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको सभी प्रकार के टेक्निकल प्रश्न के जवाब देने होते हैं।

Data Structure, OS, Database Management System आदि से संबंधित टेक्निकल प्रश्न आपसे paytm में जॉब पाने के दुसरे चरण में पूछे जाते है।

Interview 2

पेटीएम में जॉब के तीसरे चरण में आपका दोबारा इंटरव्यू होता है इस चरण में भी मौखिक प्रश्न पूछे जाते है।

आपसे Interview 2 में मौखिक प्रश्न सीनियर मैनेजर के द्वारा पूछे जाते हैं इसके बाद एचआर के द्वारा आपका इंटरव्यू लिया जाता है।

अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तभी आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाता है।

HR manager interview

HR Manager Interview पास होने के बाद ही आप पेटीएम में जॉब पाते हैं, इस चरण में आपसे ज्यादातर प्रश्न पेटीएम से जुड़े ही पूछे जाते हैं इसलिए आपको पेटीएम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए।

यह सभी चरण को पूर्ण करने के बाद आप पेटीएम में नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कोई भी व्यक्ति पेटीएम में जॉब के लिए आवेदन कर सकता है।

पेटीएम में जॉब पाने के लिए भी कुछ योग्यताएं पेटीएम कंपनी के द्वारा निर्धारित की जाती है, उन सभी योग्यताओं को पूरा करना व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता है तभी वह पेटीएम कंपनी में जॉब पाने योग्य होते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि पेटीएम कंपनी में जॉब पाने के लिए कौन-कौन से योग्यताएं जरूरी है।

पेटीएम में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या होती है? 

अगर आप पेटीएम में जब पाना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रकार की योग्यताएं पूरी करनी जरूरी होती है।

  • पेटीएम में जॉब पाने के लिए आपको न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए।
  • आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए कहने का तात्पर्य है कि आपको इंग्लिश में बोलना, लिखना आना चाहिए।
  • पेटीएम में जॉब पाने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए, हमारे कहने का मतलब है कि आपको बातचीत एक सभ्य तरीके से करना आना चाहिए।
  • आपके पास कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर में C, C++, Java, Coding आदि की जानकारी आपके पास होनी चाहिए।
  • ग्रैजुएशन मैं भी आपके पास Bsc, Bcom, B.Tech, BCA आदि की डिग्री आपके पास होनी चाहिए।

इन सभी योग्यताओं के अलावा पेटीएम में जॉब पाने के लिए आपके पास उम्र सीमा की भी योग्यताएं काफी जरूरी होती है।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि पेटीएम में जॉब करने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?

पेटीएम में जॉब पाने के लिए उम्र सीमा (Paytm me job pane ke liye age limit) 

चाहे कोई भी कंपनी हो अगर आप वहां पर जॉब करना चाहेंगे तो उसके लिए एक उम्र सीमा निर्धारित की ही जाती है।

ठीक उसी प्रकार पेटीएम कंपनी में भी जॉब करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी ही चाहिए।

18 वर्ष से कम उम्र के कोई भी उम्मीदवार पेटीएम में जॉब नहीं कर सकते है, हालांकि अधिकतम सीमा के बारे में पेटीएम की ऑफिसियल वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं है।

लेकिन न्यूनतम उम्र के बारे में बताया गया है कि व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

इन सभी योग्यताओं के अलावा पेटीएम में जॉब करने के लिए व्यक्ति से कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी मांगे जाते हैं।

तो चलिए अब हम उन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में जानते हैं, कि पेटीएम में जॉब करने के लिए आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

पेटीएम में जॉब करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Paytm me job karne ke liye important document) 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का पैनकार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
  • आवेदक का रिज्यूम 

यह सभी डॉक्यूमेंट आवेदन करने वाले व्यक्ति को पेटीएम जॉब के आवेदन करने समय व्यक्ति को पेटीएम में देने होते हैं। 

12वीं पास लोगों के लिए पेटीएम जॉब (Paytm Jobs for 12th pass) 

वर्तमान समय में पेटीएम में 12वीं पास लोगों के लिए 225 जॉब वैकेंसी निकली है, जिसे आप Jobhai.com वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। पेटीएम जॉब वैकेंसी के कुछ महत्वपूर्ण पद की बात करें, तो इसमें फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव, एरिया सेल्स ऑफिसर, टीम लीडर का पद शामिल है, जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

पेटीएम सर्विस एजेंट सैलरी (Paytm Service Agent Salary)

भारत में एक पेटीएम सर्विस एजेंट की सालाना सैलरी फ्रेशर के तौर पर 1.8 लाख से 2.23 लाख रुपए तक होती है और 1 से 3 वर्ष तक अनुभव होने के पश्चात आपकी सैलरी 3.23 लाख रुपए तक हो सकती है। दरअसल पेटीएम सर्विस एजेंट रिचार्ज करके, बिजली बिल का भुगतान करके तथा टिकट बुक करके कमीशन कमाते हैं।

पेटीएम जॉब्स वर्क फ्रॉम होम फॉर फ्रेशर्स (Paytm Jobs work From Home for Freshers) 

पेटीएम कंपनी में फ्रेशर के लिए भी जॉब वैकेंसी निकलती है, जिसके लिए आप पेटीएम कंपनी की वेबसाइट तथा जॉब पोर्टल पर भी जाकर जॉब ढूंढ सकते हैं, इसके अलावा आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर महीने का 30,000 रुपए कमा सकते हैं, जिसे आप फुल टाइम अथवा पार्ट टाइम जॉब के तौर पर भी कर सकते हैं, जिसमें आपको पेटीएम के प्रोडक्ट को सेल करना होता है।

पेटीएम कस्टमर केयर जॉब्स वर्क फ्रॉम होम (Paytm Customer care jobs work from Home) 

यदि आप पेटीएम कस्टमर केयर में जॉब करना चाहते हैं, तो आप लिंक्डइन वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां पर वर्तमान समय में 40 पेटीएम कस्टमर केयर की जॉब मौजूद है, जो विभिन्न राज्य जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से संबंधित है। जॉब को ढूंढने के लिए आपको प्रोडक्ट मैनेजमेंट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

FAQs – पेटीएम में जॉब कैसे पाए?

हमने यह तो जाना की पेटीएम में आप जॉब कैसे पा सकते हैं? और इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट और तरीके हैं?

तो चलिए अब हम इससे संबंधित कुछ प्रश्नों को भी पढ़ते हैं।

#1. पेटीएम इंटरव्यू में कितने राउंड होते हैं?

पेटीएम इंटरव्यू के 4 राउंड होते है, पेटीएम में जॉब पाने वाले इच्छुक लोगों को इन चारों राउंड में पास होना होता है।

#2. पेटीएम में न्यूनतम वेतन कितना है?

₹248 प्रति घंटा पेटीएम में डाटा एंट्री के लिए न्यूनतम वेतन है हालांकि पेटीएम में अन्य सभी जॉब के लिए अलग-अलग वेतन है 

#3. पेटीएम एजेंट कैसे बने?

पेटीएम एजेंट बनने के लिए सबसे पहले पेटीएम जॉब की वैकेंसी के लिए आवेदन करें, उसके बाद पेटीएम की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें तभी आप पेटीएम एजेंट बन सकते हैं। 

#4. पेटीएम फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव क्या है?

पेटीएम फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव का मुख्य काम प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को जानकारी देना होता है, जिसे ज्वाइन करने के पश्चात आपको सेल्स ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे आप लोगों को convenience करके अधिक से अधिक प्रोडक्ट को सेल करवा सकते हैं।

#5. पेटीएम सर्विस एजेंट का क्या काम है? 

पेटीएम सर्विस एजेंट का काम फास्टैग, क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स जैसे पेटीएम प्रोडक्ट्स को बेचना होता है, जिससे अधिक से अधिक लोग पेटीएम सर्विस से जुड़ सके।

निष्कर्ष – पेटीएम में जॉब कैसे पाए?

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि पेटीएम में जॉब कैसे पाए? (Paytm me job kaise paye) और पेटीएम में आप जॉब किस प्रकार का सकते हैं सभी प्रकार की जानकारी मैंने आपको मुख्य रूप से बताई है।

मैंने आपको बताया कि पेटीएम में जॉब पाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है| पेटीएम में जॉब पाने के लिए कौन सी योग्यता जरूरी होती है? आदि जैसे कई प्रकार की जानकारी मैंने आपको आज के इस आर्टिकल में बताई है।

केवल इतना ही नहीं अंत में मैंने इससे संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर भी आपको बताए हैं, हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाले सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी।

By Sanju Yadav

My name is Sanju Yadav, and I am a professional content writer with 2 years of experience specializing in the Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on takilanews.com.