एनजीओ में जॉब कैसे पाए? (NGO me job kaise paye) एनजीओ यानी नन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन इसके बारे में आपने तो सुना ही होगा, यह एक प्रकार की निजी संस्था होती है, जिसमें सरकार का कोई role नहीं होता है।

यह संस्था मूल रूप से गरीब लोगों की मदद हेतु बनाई जाती है, तो ऐसे में अगर आप एनजीओ में जब पाना चाहते हैं तो आप कैसे पा सकते हैं (NGO me job kaise paye) इसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताएंगे।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको एनजीओ में जॉब पाने से जुड़े सभी प्रकार के विवरण बताएंगे कि आप किस प्रकार एनजीओ में जॉब पा सकते हैं या एनजीओ में जॉब पाने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए।

तो चलिए अब हम जानते हैं एनजीओ में जॉब कैसे पाए?

एनजीओ में वैकेंसी | एनजीओ में जॉब कैसे पाए (NGO Me Job Kaise Paye)

एनजीओ में जॉब कैसे पाए (Ngo Me Job Kaise Paye)

आप एनजीओ में जॉब एनजीओ के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा पा सकते हैं, इसके अलावा एनजीओ में जॉब पाने के कई और भी तरीके होते हैं।

तो चलिए हम निम्न बिंदुओं के द्वारा जानते हैं कि एनजीओ में जॉब पाने के कौन-कौन से तरीके होते हैं जिससे आप एनजीओ में जॉब पा सकते हैं।

  • ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा आप एनजीओ में जॉब पा सकते है।
  • आप रोजगार की वेबसाइट के द्वारा एनजीओ में जॉब पा सकते हैं।
  • किसी व्यक्ति के द्वारा रिफरेंस से नौकरी पा सकते हैं।
  • आप चाहे तो अपने आसपास के एरिया के एनजीओ में जाकर जॉब पा सकते हैं।

अब तक हमने यह जाना कि एनजीओ में जॉब पाने की कौन-कौन से तरीके हैं, अब हम एनजीओ में जॉब पाने के इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।

कि इन सभी तरीकों के द्वारा आप किस प्रकार एनजीओ में जॉब पा सकते हैं।

NGO me official website se job paye 

आप एनजीओ में एनजीओ के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए आवेदन करके जॉब पा सकते हैं, इसके लिए आपको एनजीओ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।

जब आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको उसमें करियर का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

उसके बाद आपको become a member पर क्लिक करना है इसके बाद Get Involved ऑन इंटर्नशिप पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एनजीओ में जॉब की कई सारे पदों के विवरण मिलेंगे आपको उन सभी पोस्ट में से जो भी पोस्ट पसंद हो उसके लिए आप यहां से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करते वक्त आपसे आपका रिज्यूम और कुछ व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएगी जिसे आपको देनी होती है जिसके अनुसार ही आपका सिलेक्शन एनजीओ में जॉब के लिए हो जाएगा।

NGO me other website se job paye 

इसके अलावा आप एनजीओ में दूसरे वेबसाइट के जरिए भी जॉब पा सकते हैं, आज के वर्तमान समय में कई सारी जॉब के वेबसाइट मौजूद है जो आपको जॉब एनजीओ में दिलाता है।

आप चाहे तो उन सभी वेबसाइट के जरिए एनजीओ में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और जॉब पा सकते है।

NGO me jakr job paye

आप चाहे तो अपने पास के किसी नजदीकी एनजीओ में जाकर भी जॉब के लिए बात कर सकते हैं आप एनजीओ में जाकर एनजीओ में कौन से पदों के लिए जरूरत है उस पद के लिए बात करके जॉब कर सकते हैं।

आपको केवल बात करके ही जॉब नहीं मिलती बल्कि उसे पद के लिए होने वाली सभी प्रकार की योग्यताएं भी आप में होनी चाहिए।

NGO me job pane ke liye eligibility criteria

एनजीओ में जॉब पाने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं भी होती है जो कि इस प्रकार है।

  • एनजीओ में काम करने के लिए आपके न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप 12वीं कक्षा पास है तो आप एनजीओ में साधारण पद पर काम कर सकते हैं।
  • इससे उच्च लेवल के पद पर काम करने के लिए आपको एनजीओ में जॉब पाने से जुड़े कोर्स को किया होना चाहिए।
  • एनजीओ में काम करने के लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए।
  • लोगों की सेवा करने की भावना या आपके मन में दूसरों की सेवा का भाव होना चाहिए।

अगर आप निम्न प्रकार की योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप आसानी से एनजिओ में जॉब पा सकते हैं।

NGO me job pane ke liye course

  • Postgraduate Diploma in Social Work (PGDSW)
  • Bachelor of Social Work (BSW)
  • Master of Social Work (MSW)
  • Ph.D in Social Work

आप निम्न प्रकार के कोर्स को करके एनजीओ में जॉब का सकते हैं हालांकि इसके अलावा फिर अगले बहुत से जॉब एनजीओ में होते हैं जिसके लिए आपकी योग्यता केवल 12वीं पास ही मांगी जाती है।

कंप्यूटर, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, मैनेजमेंट कोर्स, मीडिया प्रोफेशन, टीचर, कंटेंट राइटर, मेडिकल प्रोफेशन कोर्स आदि जैसे कहीं तरह के कोर्स किए हुए उम्मीदवार की मांग भी एनजीओ में होती है।

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए कोर्स में से किसी भी कोर्स को किए हुए हैं तो उसके द्वारा आप एनजीओ में जॉब पा सकते हैं। 

NGO में कौन कौन से पद होते है (NGO me job ki post kon kon si hai)

एनजीओ के अंतर्गत जॉब की कई सारी पोस्ट होती है जो कि इस प्रकार है।

  • Volunteer
  • NGO Manager
  • Human resource management
  • Finance Manager
  • Project Coordinator

एनजीओ जॉब्स फॉर 12वीं पास (NGO jobs for 12th Pass)  

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एनजीओ में बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकलती है, जिसमें डाटा को मैनेज करना, सामाजिक मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करना, फील्ड अस्सिटेंट के पद पर कार्य करते हुए एनजीओ में होने वाले सभी कार्यों की देखरेख करना शामिल है, जिसके लिए जॉब वैकेंसी निकलती है और इन सभी कामों को करने के लिए आपको कुछ महीने की ट्रेनिंग  दी जाती है, उसके पश्चात आपको जॉब पर रखा जाता है।

एनजीओ जॉब्स फॉर फ्रेशर्स (Ngo jobs for Freshers)  

एनजीओ में फ्रेशर्स के लिए सबसे अच्छी जॉब फंड राइजिंग असिस्टेंट की हो सकती है, जिसके तहत आपको फंड जुटाना होता है। दरअसल राइजिंग असिस्टेंट के पद पर कार्य करते हुए आपको एनजीओ के बारे में लोगों को जानकारी देनी होती है, जिससे अधिक से अधिक लोग एनजीओ में डोनेट करें, जिसके लिए आपको बेहतर कम्युनिकेशन स्किल की आवश्यकता होगी, इसके अलावा आप फ्रेशर के तौर पर प्रोग्राम असिस्टेंट का कार्य भी कर सकते हैं, जिसमें आप एनजीओ में होने वाले इवेंट को मैनेज कर सकते हैं। 

Ngo में कौन-कौन से पद होते हैं? 

एनजीओ में हेल्थ केयर, ह्यूमन राइट्स, एजुकेशन, एनिमल वेलफेयर से जुड़े हुए बहुत सारे फील्ड होते हैं, जिसके तहत आपको कार्य करना होता है, इन सभी फील्ड के अंदर बहुत सारे कार्य आते हैं, जैसे हेल्थ केयर फील्ड में आप वर्कर के तौर पर काम कर सकते हैं, इसके अलावा आप प्रोग्राम मैनेजर और नर्स की भी सर्विस दे सकते हैं। 

FAQs – NGO me job Kaise paye?

यदि आप भी एनजीओ में अपनी सेवा देना चाहते हैं और समाज सेवा से जुड़ना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें, जिसमें आपको एनजीओ में जॉब करने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। 

#1. NGO me kaam karne ke liye kya karna padta hai? 

आपको एनजीओ में काम करने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है जिसके बाद आप एनजीओ में जॉब पा सकते हैं।

#2. NGO ki salary kitni hai?

आपको एनजीओ में 12वीं कक्षा स्तर की योग्यता पर 20000 से ₹25000 सैलरी मिल सकती है, इसके अलावा आपको ग्रेजुएशन स्तरीय या इससे उच्च स्तर के कोर्स करने पर आपको लगभग 50000 से ₹60000 सैलरी मिल जाएगी।

#3. NGO mein naukri pane kitna mushkil Hai?

आपको एनजीओ में नौकरी पाना कोई मुश्किल काम नहीं है आपको एनजीओ में नौकरी पाने के लिए सभी प्रकार की महत्वपूर्ण योग्यताओं को पूरा करना होता है।

#4. एनजीओ की नौकरी कैसे मिलती है? 

एनजीओ की नौकरी पाने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा अन्य कंपनियों की तरह यहां भी आपका इंटरव्यू लिया जाता है, यदि आप इंटरव्यू क्रैक करते हैं, तो उसके पश्चात आपको नौकरी मिल सकती है, इसके अलावा आप एनजीओ से जुड़ा हुआ एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।

#5. एनजीओ के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है? 

एनजीओ में काम करने के लिए प्रासंगिक शिक्षा सबसे अहम होता है, क्योंकि यह समाज सेवा से जुड़ा हुआ काम होता है। एनजीओ में काम करने के लिए आपको  कम्युनिकेशन स्किल की आवश्यकता पड़ेगी, साथ ही आपको तकनीकी योग्यता अथवा डिप्लोमा की भी आवश्यकता पड़ सकती है‌।

Conclusion – NGO me job Kaise paye?

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मुख्य रूप से बताया कि एनजीओ में जॉब कैसे पाए (NGO me job kaise paye) या एनजीओ में जॉब कैसे पा सकते हैं।

एनजीओ में जॉब पाने के सभी प्रकार के तरीकों का उल्लेख हमने एक विस्तार पूर्वक तरीकों से किया है, एनजीओ में जॉब पाने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं जरूरी होती है।

एनजीओ में जॉब पाने के लिए कौन-कौन सी पोस्ट होती है और कौन-कौन से कोर्स आपको करने होते हैं सभी प्रकार की जानकारी के साथ-साथ अंत में एनजीओ में जॉब से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी हमने आपको बताइ है।

हमें आशा हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।

By Sanju Yadav

My name is Sanju Yadav, and I am a professional content writer with 2 years of experience specializing in the Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on takilanews.com.