सीबीआई में जॉब कैसे पाए (Cbi Me Job Kaise Paye) सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन जिसे हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहा जाता है इस के बारे में आज के समय में अधिकतर लोगों को जानकारी होगी, क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी मानी जाती है।
इसलिए बहुत सारे लोग सीबीआई में नौकरी पर प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन सीबीआई में जॉब कैसे पाए? जॉब पाने की प्रक्रिया कैसी होती है? आदि जैसे प्रश्न के जवाब लोगों के पास नहीं होते हैं।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से सीबीआई में जॉब कैसे पाए (cbi me job kaise paye) इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं।
अगर आपको भी सीबीआई ऑफिसर बनना है या सीबीआई ऑफिसर बनने की सभी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमारे आर्टिकल में अंतर बने रहे हम आपको इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे तो चलिए हम जानते हैं।
सीबीआई बनने के लिए क्या करना पड़ता है | सीबीआई में जॉब कैसे पाए (CBI Me Job Kaise Paye)

आप सीबीआई में दो तरीकों से जॉब पा सकते हैं पहला आप प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर सभी प्रकार की प्रक्रिया को पूरा करते हुए सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं और दूसरा तरीका आप पुलिस मे नौकरी प्राप्त करके प्रमोशन पाकर सीबीआई ऑफिसर के पद पर कार्यरत हो सकते हैं।
लेकिन अगर आपको सीबीआई की नौकरी है हासिल करनी है तो आपको उसके लिए सीजीएल की परीक्षा पास करने होती है और सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको सीजीएल की परीक्षा के तहत सीबीआई में जॉब मिल जाती है।
इसके अलावा सीबीआई ऑफिसर बनने का दूसरा तरीका यह है कि आपको सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा देकर आईपीएस के पद की नौकरी प्राप्त करनी होती है उसके बाद प्रमोशन पाकर आप सीबीआई में पोस्ट पा सकते हैं।
लेकिन सीबीआई में पोस्ट पाने के लिए आपको आईपीएस के पद पर लगभग 7 सालों तक काम करना होता है, 7 साल तक काम करने के बाद आपको प्रमोशन देकर सीबीआई में डिप्टी एसपी सीबीआई अधिकारी बना दिया जाता है।
सीबीआई में जॉब आपको आईपीएस की पद से प्रमोशन देकर तभी मिल सकती है जब सीबीआई में कोई पद खाली हो।
अगर आपको सीबीआई इंस्पेक्टर के पद पर काम करना है तो आपको इसके लिए सीजीएल की परीक्षा पास करनी होती है क्योंकि सीजीएल की परीक्षा पास करने के बाद आपको डायरेक्ट सीबीआई इंस्पेक्टर की पोस्ट मिल जाती है।
आप सीबीआई में जॉब कैसे पा सकते हैं हमने सभी प्रकार के तरीके जाने है अब हम जानेंगे कि सीबीआई में जॉब पाने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी जरूरी है।
सीबीआई में जॉब पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (CBI mein job pane ke liye eligibility criteria)
आपको अगर सीबीआई में नौकरी करनी है तो निम्न प्रकार की योग्यताओं को पूरा करना होता है, जो इस प्रकार से है।
- सीबीआई में नौकरी करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है या फिर अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम साल में है तो भी वह आवेदन कर सकता है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को सीबीआई में नौकरी करने के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से अधिकतम उम्र 30 वर्ष है।
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 33 वर्ष और एससी /एसटी वर्ग की उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष चाहिए।
- सीबीआई में जॉब करने के लिए आपकी नजर कमजोर नहीं होनी चाहिए आपको अच्छी तरह देखना आना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जिन्में साहस है और हिम्मत वाले व्यक्ति हैं वैसे व्यक्ति ही सीबीआई में नौकरी कर सकते हैं।
- सभी पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के हाइट 150 सेंटीमीटर होने जरूरी है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों एवं पहाड़ी क्षेत्र के रहने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
- पुरुषों के लिए साइन का माप 76 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
सीबीआई में जॉब पाने के लिए अप्लाई कैसे करते हैं? (CBI me job pane ke liye apply kaise karte hain)
आप सीबीआई में जॉब पाने के लिए एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा सीजीएल की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अगर आप यूपीएससी के माध्यम से सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।
तो चलिए हम कुछ बिंदुओं के द्वारा जानते हैं कि सीबीआई में जॉब पाने के लिए आप आवेदन कैसे करते हैं।
- सबसे पहले आपको जॉब के लिए apply करने के लिए एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एसएससी सीजीएल की आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ कुछ व्यक्तिगत डॉक्यूमेंट के जानकारी भी देनी होगी।
- सभी प्रकार की जानकारी देने के बाद पेमेंट करें।
- जब आप फॉर्म भरने के बाद पेमेंट कर देंगे तो आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा।
एप्लीकेशन सबमिट होने की कुछ दिनों बाद आपको ईमेल के द्वारा एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाएगा और आप उस एडमिट कार्ड के जरिए परीक्षा में शामिल होकर सीजीएल के पहले चरण में शामिल हो सकते हैं।
सीबीआई में जॉब पाने की प्रक्रिया क्या है? (CBI me job pane ki prakriya kya hai)
जैसे कि मैं आपको बताया कि सीबीआई में जॉब पाने के लिए आपको सीजीएल की परीक्षा देनी होती है या फिर यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है तभी आप सीबीआई अधिकारी बन पाते हैं।
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले सीजीएल की परीक्षा देनी होती है हालांकि यूपीएससी के द्वारा भी आप सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं लेकिन सीजीएल की परीक्षा के द्वारा आप डायरेक्टर सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं।
तो चलिए हम जानते हैं कि सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आप सीजीएल के परीक्षा के द्वारा किस तरह प्रक्रियाओं को अपना सकते हैं।
सीजीएल के परीक्षा में आपको चार चरण की प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है तभी आप सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं।
तो चलिए हम चारों प्रक्रियाओं के बारे में जानते हैं।
Tier 1
- सीजीएल की परीक्षा 2 घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न का पेपर होता है।
- पहले चरण में आपसी 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 200 अंकों के होते हैं।
- रीजनिंग (तर्क), जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान), गणित और अंग्रेजी आदि जैसे सब्जेक्ट्स से पहले चरण में प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सीजीएल की परीक्षा का पहला चरण कंप्यूटर आधारित चरण होता है।
Tier 2
- दूसरे चरण में गणित का एक पेपर 200 अंकों का होता है।
- दूसरा पेपर अंग्रेजी भाषा का होता है जिसमें आपको अच्छे अंक हासिल करने होते हैं।
- यह परीक्षा भी 2 घंटे की कंप्यूटर based परीक्षा होती है।
Tier 3
- Cgl की परीक्षा के तीसरे चरण में निबंध लेखन की परीक्षा होती है।
Tier 4
- अंतिम चरण में आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होती है।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ कंप्यूटर स्किल्स और इंटरव्यू आदि लिया जाता है।
सीबीआई ऑफिसर सैलरी (CBI Officer Salary)
सीबीआई ऑफिसर की सैलरी 44,900 रूपए से लेकर 2,50,000 रुपए तक हो सकता है, जो अलग-अलग ग्रेड के आधार पर दिया जाता है। जैसे यदि आप सीबीआई में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करते हैं, तो आपके सैलरी की शुरुआत 81,000 रूपए से हो सकती है तथा सबसे अधिक सैलरी सीबीआई ऑफिसर निदेशक की होती है, जिसकी सैलरी 2.22 लाख से 2.30 लाख रुपए के बीच में हो सकता है।
सीबीआई में कौन-कौन से पद होते हैं? (CBI me kaun kaun se pad hote hai)
सीबीआई के अंतर्गत बहुत सारे पद आते हैं, जिसमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त निदेशक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, उप अधीक्षक पुलिस जैसे बहुत सारे पद होते हैं, जिसके अंतर्गत नियुक्ति की जाती है, इन सभी पद पर कार्य करने वाले अधिकारियों की सैलरी अलग-अलग होती है। सबसे बड़ा पद सीबीआई निदेशक का होता है, जो इन सभी लोगों का दिशा निर्देशन करते हैं।
सीबीआई बनने के लिए क्या करना पड़ता है? (CBI banne ke liye kya karna padta hai)
जैसे कि हमने आपको बताया, कि सीबीआई में बहुत सारे पद होते हैं, इसलिए विभिन्न पदों के लिए आपकी योग्यता भी अलग-अलग है, जैसे यदि आप सीबीआई में सब इंस्पेक्टर का पद पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एसएससी सीजीएल का परीक्षा देना होगा, साथ ही यदि आप ग्रेड 1 की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको यूपीएससी अथवा एसएससी का पेपर देना होगा।
अगर योग्यता की बात करें, तो आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और आपकी उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, जिसमें पिछड़ा वर्ग के लोगों को छूट मिलती है।
12 वीं पास के लिए सीबीआई की नौकरियों
वैसे तो सीबीआई भारत की सबसे प्रचलित जांच एजेंसी है, जिसमें काम करने के लिए आपके अंदर अधिक योग्यता होनी चाहिए, हालांकि 12वीं पास लोगों के लिए भी सीबीआई में सीधी भर्ती निकलती है, जिसके लिए आपको एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसे उत्तीर्ण करने के पश्चात लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर सीबीआई में आपकी भर्ती हो सकती है।
FAQs – CBI mein job Kaise paye?
यदि आपका भी सपना भारत की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई में जॉब करने का है, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें, जिसमें आपको सीबीआई में जॉब करने से जुड़ी हुई जानकारी मिलेगी।
#1. CBI me naukri Kaise paye
अगर आपको सीबीआई में नौकरी चाहिए तो आपको नौकरी पाने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा निकाली जाने वाली सीबीआई की वैकेंसी के लिए आवेदन करना होगा और उसके बाद सभी प्रकार की प्रक्रिया में शामिल होकर नौकरी पा सकते हैं।
#2. CBI me height kitni chahiye?
सीबीआई में नौकरी करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटीमीटर और महिलाओं उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
#3. CBI mein kon kon si post hoti hai?
सीबीआई में अलग-अलग पोस्ट होती है जैसे कि इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर आदि जैसे तरह-तरह के पद, यह सभी पदों के काम भी निर्धारित रहते हैं।
#4. मुझे सीबीआई में नौकरी कैसे मिल सकती है?
सीबीआई में नौकरी पाने के लिए आपको एसएससी का पेपर उत्तीर्ण करना होगा, इसके पश्चात आपको सीबीआई में नौकरी मिल सकती है, हालांकि यदि आप अच्छा पद प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यूपीएससी का पेपर क्रैक करना होगा।
#5. सीबीआई का वेतन कितना है?
सीबीआई में सभी अफसर की सैलरी अलग-अलग होती है, जैसे एक सब इंस्पेक्टर की सैलरी सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, 60,000 से 64,000 रूपए के बीच में हो सकती है और महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलरी में इजाफा होता है।
Conclusion – CBI mein job Kaise paye?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया सीबीआई में जॉब कैसे पाए (CBI me job kaise paye) या आप सीबीआई में जॉब कैसे पा सकते हैं।
मैंने आपको बताया कि सीबीआई में जॉब पाने के लिए कौन-कौन से योग्यताएं पूरी करने जरूरी होती है और आप किस प्रकार सीबीआई में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीआई में जॉब पाने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियाओं से होकर आपको गुजरना होता है? आदि जैसे जानकारी को हमने आपको बताया है।
आशा करती हूं हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारियां आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।