हर साल विप्रो में जॉब के लिए भर्ती आयोजित होती है जो भी विप्रो में जॉब करना चाहते हैं वह विप्रो में जॉब पाने के लिए योग्यताओं को पूरा करके वहां जॉब पाते हैं।

विप्रो में जॉब करना करियर के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन बहुत से लोगों के सामने मुख्य रूप से यही प्रश्न होते हैं कि विप्रो में जॉब कैसे पाएं (wipro me job kaise paye)?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से विप्रो में जॉब कैसे पाए? इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको विप्रो में जॉब से संबंधित अन्य भी बहुत सारे प्रश्न जैसे विप्रो में जॉब कैसे पा सकते हैं| विप्रो में जॉब पाने की प्रक्रिया क्या है? आदि जैसे प्रश्नों के बारे में सभी प्रकार की जानकारी जानेंगे।

विप्रो में जॉब कैसे पाए (Wipro Me Job Kaise Paye) 

विप्रो कंपनी जॉब सैलरी | विप्रो में जॉब कैसे पाए (Wipro Me Job Kaise Paye Contact Number) 

जैसा कि आप को पता ही होगा कि विप्रो एक आईटी मल्टीलेशन कंपनी है, जिसमें जॉब पाने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास  होना चाहिए।

लेकिन ग्रेजुएशन में भी आपको बीटेक, MA, m.tech, MCA, CSE, ECE, IT, Civil, ऑटोमोबाइल आदि जैसे कोर्स आपको किए होने चाहिए।

आप इन सभी कोर्स में से किसी भी एक कोर्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करके विप्रो में जॉब कर सकते हैं।

जब आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स पूरा कर लेंगे, तो आप ऑनलाइन तरीके से विप्रो में जॉब पा सकते हैं।

ऑनलाइन तरीके से विप्रो में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होता है उसके बाद यहां एक परीक्षा होती है जिसे पास करके आप यह जॉब पा सकते हैं।

अब बात आती है कि विप्रो में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कैसे करें? तो आप विप्रो में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर कर सकते हैं।

अगर आपको विप्रो में जॉब करना है तो आपको सबसे पहले इसका आवेदन ऑनलाइन तरीके से करना होता है।

उसके बाद इसके लिए होने वाली परीक्षा को देना भी जरूरी होता है, अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपका इंटरव्यू होता है और आप इस कंपनी में जॉब पा सकते हैं।

विप्रो क्या है? (Wipro Kya Hai)

Wipro एक आईटी मल्टीनेशनल कंपनी है जिसमें आईटी कोर्स किए हुए उम्मीदवारों की मांग होती है, विप्रो एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है।

यह कंपनी सूचना टेक्नोलॉजी, बिजनेस की सुविधा आदि जैसी प्रकार की सुविधाएं लोगों तक प्रदान करती है।

विप्रो कंपनी का मुख्यालय हमारे भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित है, यह प्राइवेट कंपनी है इसलिए यहां पर आईटी किए हुए उम्मीदवारों की मांग होती है।

हालांकि 2013 से पहले इस कंपनी में गैर आईटी किए हुए उम्मीदवारों को भी कंपनी में काम पर रखा जाता था लेकिन 2013 के बाद केवल आईटी का कोर्स किए हुए उम्मीदवार ही यहां जॉब पा सकते हैं।

विप्रो कंपनी काफी अच्छी कंपनी है यहां काम करने वाले लोगों को अच्छी खासी सैलरी आसानी से मिल जाती है, यहां नौकरी के अवसर बहुत है।

विप्रो में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

किसी भी व्यक्ति को विप्रो में जॉब पाने के लिए निम्न योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक होता है जो कि इस प्रकार है।

  • विप्रो में जॉब करने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार का आईटी कोर्स होना जरूरी है।
  • जॉब पाने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता हैं, ग्रेजुएशन में भी उम्मीदवारों को बीटेक, MA, m.tech, MCA, CSE, ECE, IT, Civil, ऑटोमोबाइल आदि जैसे कोर्स किया होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं कक्षा में कम से कम 60% अंक हासिल करने होते हैं, अन्यथा वह इस जॉब के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

अगर आप इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को पूरे करते हैं तो आप विप्रो में जॉब पाने योग्य माने जाते हैं।

लेकिन इन सभी योग्यताओं के अलावा भी आपको विप्रो में जॉब पाने के लिए परीक्षा एवं इंटरव्यू देकर उसमें सफल होना पड़ता है।

तो चलिए अब हम जानते हैं, विप्रो में जॉब पाने के लिए आपकी जॉब की प्रक्रिया क्या होती है?

विप्रो में जॉब पाने की प्रक्रिया क्या है?

जैसे कि हमने बताया कि विप्रो में जॉब पाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना पड़ता है लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आगे की प्रक्रिया क्या है इसे हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं से जानते हैं।

  • जब आप विप्रो में जॉब करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसके बाद आवेदन के आधार पर आपको विप्रो में जॉब पाने के लिए एक परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।
  • उस परीक्षा में आपसे टेक्निकल, verbal, एप्टीट्यूड आदि जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Verbal के प्रश्नों में आपसे कल 15 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि आपकी अंग्रेजी भाषा की जांच करने के लिए पूछे जाते हैं।
  • एप्टीट्यूड में आपसे गणित के कुल 15 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें आपको सॉल्व करना होता है।
  • इसके अलावा टेक्निकल में आपसे कंप्यूटर विषय के कुल 20 प्रश्न पूछे जाते है जो केवल कंप्यूटर आधारित होते हैं।
  • जब आप इस परीक्षा को पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको एक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो कि technical होता हैं।
  • यह इंटरव्यू केवल आपकी टेक्निकल स्किल्स की जांच करने के लिए रखा जाता है जबकि इसके बाद HR के द्वारा एक और इंटरव्यू लिया जाता है।
  • जब आप इन दोनों इंटरव्यू को अच्छी तरह पास कर लेते हैं तो आप विप्रो की कंपनी में जॉब पा सकते हैं। 

विप्रो में जॉब पाने के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप विप्रो में जॉब पाने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो हमारे द्वारा बताए जाने वाले निम्न बिंदु के द्वारा विप्रो में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विप्रो की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।
  • आपको विप्रो की वेबसाइट पर ऑफिशल पेज पर कॉर्नर में एक करियर ऑप्शन दिखेगा आपको उसे क्लिक करना होता है।
  • उसके बाद आप विप्रो में जिस भी post पर नौकरी करना चाहते हैं उस पोस्ट का चयन आपको करना होता हैl
  • जब आप पोस्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस पोस्ट की वैकेंसी यानी आवेदन करने का फॉर्म सामने आ जाएगाl
  • जब आपका यह फॉर्म fill हो जाएगा तो उसके बाद इसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म फिल करने के कुछ दिन बाद आपके द्वारा दिए जाने वाले ईमेल के द्वारा आपको परीक्षा की तारीख एवं स्थान बता दिया जाएगा।

विप्रो कंपनी सैलरी फॉर फ्रेशर्स (Wipro Company Salary for Freshers)

विप्रो कंपनी में एक फ्रेशर की सैलरी 1.18 लाख रुपए से लेकर 6.5 लाख रुपए के बीच में हो सकती है, लेकिन विप्रो कंपनी ने फ्रेशर को मिलने वाली सैलरी को घटाकर 3.5 लाख रुपए सालाना तक कर दिया है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैलरी घटने के बाद भी 92% कैंडिडेट इस कंपनी में फ्रेशर के तौर पर मिलने वाली सैलरी से खुश है। 

विप्रो में एमसीए वेतन कितना है? 

विप्रो में एक एमसीए कैंडिडेट की सैलरी काफी कम होती है, जो 1.8 लाख रुपए से लेकर 3.30 लाख रुपए तक होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 के बाद से विप्रो कंपनी ने ग्रेजुएट इंजीनियरिंग की हायरिंग नहीं की है और केवल वह एमसीए कैंडिडेट की हायरिंग करता है, इसकी सबसे बड़ी वजह है, कि एमसीए कैंडिडेट कम सैलरी में काम करने के लिए राजी हो जाते हैं। 

विप्रो कंपनी क्या बनाती है? 

वर्तमान समय में विप्रो कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT Company है। यह कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करती है और आज के समय में विप्रो कंपनी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी है, साथ ही स्टॉक एक्सचेंज में भी विप्रो का दबदबा देखने को मिलता है।

हालांकि शुरुआती दिनों में यह कंपनी तेल और साबुन बेचने का काम करती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार जाने के पश्चात इस कंपनी का कायापलट हो गया और यह कम्पनी आईटी के क्षेत्र में काफी तेजी से उभरकर सामने आई।

FAQs – विप्रो में जॉब कैसे पाए?

अब तक हमने जाना कि आप विप्रो में जॉब कैसे पा सकते है,अब हम इस से जुड़े कुछ प्रश्नों को भी जानेंगे इसे भी जरूर पढ़ें।

#1. विप्रो में इंटरव्यू की प्रक्रिया क्या है?

जो भी उम्मीदवार विप्रो में जॉब पाना चाहते हैं उन्हें विप्रो की लिखित परीक्षा पास करने के बाद दो प्रकार की इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होता है अर्थात विप्रो में लिखित परीक्षा पास करने के बाद सबसे पहले टेक्निकल टेस्ट होता है जो की एक इंटरव्यू है।

टेक्निकल टेस्ट होने के बाद कंपनी के HR के द्वारा एक और इंटरव्यू लिया जाता है जिससे पास करने के बाद ही कोई भी उम्मीदवार विप्रो में जॉब पा सकता है।

#2. विप्रो इतना प्रसिद्ध क्यों है?

कंप्यूटिंग, कंप्यूटर सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स, डेटा एनालिटिक्स और अन्य प्रौद्योगिकी परामर्श सेवाओं के कारण विप्रो कंपनी काफी प्रसिद्ध है।

#3. विप्रो कितने देश में काम करती है?

हमारे भारत की कंपनी विप्रो लगभग 66 देश में काम करती है। 

#4. विप्रो कंपनी में शामिल होने के लिए योग्यता क्या है?

विप्रो कंपनी में जॉब करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा यदि आपने आईटी सेक्टर से जुड़ा हुआ कोर्स किया है, तो आपको पहले प्राथमिकता दी जा सकती है।

#5. क्या विप्रो में नौकरी पाना मुश्किल है? 

विप्रो में नौकरी पाना मुश्किल कार्य नहीं है, हालांकि आपके पास कंप्यूटर से जुड़े हुए स्किल के साथ कुछ सॉफ्ट स्किल जैसे कम्युनिकेशन स्किल तथा प्रेजेंटेशन स्किल होना चाहिए। 

निष्कर्ष – विप्रो में जॉब कैसे पाए? (Wipro me job kaise paye contact number)

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप विप्रो में जॉब कैसे पा सकते हैं? इसके अलावा मैंने विप्रो में जॉब पाने जैसे अन्य भी संबंधित प्रश्न आपको बताएं है।

जैसे कि विप्रो में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता चाहिए | विप्रो क्या है | Wipro में जॉब पाने की प्रक्रिया क्या है | विप्रो में जॉब पाने के लिए क्या करें आदि जैसे प्रश्नों के बारे में आज के आर्टिकल में एक विवरण के द्वारा मैंने बताया है।

केवल इतना ही नहीं अंत में मैंने इससे जुड़े कुछ प्रश्नों को भी आपको बताया है हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी।

By Sanju Yadav

My name is Sanju Yadav, and I am a professional content writer with 2 years of experience specializing in the Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on takilanews.com.