Byju’s में जॉब कैसे पाए? | Byju’s Me Job Kaise Paye? आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसने byju’s का नाम सुना हीं होगा ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षण संस्थानों की ऑनलाइन एजुकेशन में एक byju’s का भी नाम आता है।
लेकिन कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो प्रोफेशन से एक शिक्षक होते हैं और उनके मन में ऐसे सवाल होते हैं कि वह byju’s में जॉब कैसे पा सकते हैं।
लेकिन इसका सही उत्तर नहीं पता होने के कारण वह byju’s में जॉब पाने में असमर्थ होते हैं इसलिए आज किस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से byju’s में जॉब कैसे पाए इसके बारे में बताने वाले हैं।
तो चलिए हम जानते हैं आखिरकार आप byju’s में जॉब कैसे पा सकते हैं (byju’s me job Kaise paye)?
Byju’s में जॉब कैसे पाए? | Byju’s Me Job Kaise Paye?

अगर आपको byju’s में जॉब करना है तो आपको इसके लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
आवेदन करने के लिए आपको byju’s की ऑफिशल वेबसाइट पर सबसे पहले जाना होता है उसके बाद करियर के ऑप्शन पर जाकर अपनी पसंद की जॉब ढूंढ कर आप आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के बाद आपको byju’s की टीम के द्वारा कांटेक्ट किया जाता है और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको byju’s में नौकरी मिल जाती है।
Byju’s में जॉब पाने के लिए अप्लाई कैसे करते हैं? (Byju’s mai job pane ke liye apply kaise karte hai)
जैसा कि हमने आपको बताया की बीजू’एस में जॉब पाने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा आवेदन करना पड़ता है।
लेकिन आप ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं? इसके बारे में हम कुछ बिंदुओं से जानते हैं।
- सबसे पहले तो आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है, और उसके बाद करियर के ऑप्शन पर क्लिक करना होता।
- आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर कई तरह के जॉब के ऑप्शन और जॉब के लिए अलग-अलग तरह की योग्यताएं दिखाई देंगे आप जिस भी जॉब के लिए पूर्ण रूप से योग्य है उस जॉब के लिए आवेदन करें।
- इसके बाद आपको आवेदन के लिए फॉर्म में कुछ व्यक्तिगत जानकारी देने के लिए बोला जाएगा जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि।
- इन सभी के अलावा आपसे एक रिज्यूम मांगा जाएगा जिसे आपको देना होता है।
- जब आप सभी प्रकार की जानकारी दे दें तो उसे अच्छी तरह चेक कर ले ताकि आवेदन करने में कोई गलती ना हो।
- इसके बाद अप्लाई के लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर दें।
इस प्रकार आप byju’s में जॉब करने के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
Byju’s में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या करें (Byju’s mein job ke liye apply karne ke baad kya Kare)
जब आप byju’s में जॉब के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर देंगे तो आपको byju’s के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा।
आपको कांटेक्ट करने के लिए बीजू’एस की टीम के द्वारा कॉल किया जा सकता है या फिर आपको कोई ईमेल या मैसेज के जरिए notification मिल सकती है।
जिसके आधार पर आपको byju’s में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा आप इंटरव्यू में अगर पास हो जाते हैं तो आपको byju’s में अपने अनुसार चुने हुए पदों पर नौकरी मिल जाती है।
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात आपको byju’s में नौकरी करने के लिए कुछ जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होता है जिसके बारे में हम जानेंगे।
Byju’s में जॉब पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Byju’s me job pane ke liye eligibility criteria)
अगर आपको byju’s में नौकरी करनी है तो आपको कुछ जरूरी योग्यताओं को पूरा करना बहुत जरूरी होता है जो इस प्रकार है।
- Byju’s में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट (B.E./ B.TECH/ B.SC/ BDS) होना आवश्यक है।
- अगर आपको byju’s में नौकरी चाहिए तो आपको कम से कम class 4 से लेकर 10 तक के बच्चों को अच्छी तरह गणित और विज्ञान पढ़ाना आना चाहिए।
- नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा के बारे में ज्ञान होना चाहिए।
- Aptitude, Teaching, Analytical, Creative Thinking और Presentation Skills किसी भी उम्मीदवार के पास होने जरूरी है।
- आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आसानी से byju’s में नौकरी कर सकते हैं।
Byju’s में जॉब पाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Byju’s me job pane ke liye important documents)
अगर आपको byju’s में नौकरी चाहिए तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो इस प्रकार है।
- नाम (Name)
- लिंग ( gender)
- उम्र (Age)
- ई मेल (Email ID)
- ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation Degree)
- चुनिंदा विषय (Interested For Subjects)
- पढ़ाने का एक्सपीरियंस (Teaching Experience)
- Present Working State
- काम कर रहे शहर का नाम (Present Working City)
- पढ़ाए हुए शहर (Preferred State For Teaching)
- वर्तमान सैलरी (Current Salary)
- पढ़ाने का वीडियो (Teaching Video)
- रिज्यूम (Upload Resume)
Byju’s जॉब पाने के लिए जरूरी बातें (Byju’s job pane ke liye jaruri baten)
अगर आपको byju’s में नौकरी चाहिए तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का खास तौर कर ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है।
- आपको byju’s में जॉब पाने के लिए आवेदन करते समय सभी व्यक्तिगत जानकारियां सही-सही देनी होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है।
- आपको जॉब के लिए आवेदन करते समय जब रिज्यूम या फाइल अपलोड करने का ऑप्शन आए तो उस समय कुछ नियमों का पालन करना होता है।
- आपके द्वारा अपलोड की जाने वाली फाइल 5MB से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।
- आप जब भी फाइल अपलोड करें तो उस समय अल्फाबेट और डिजिट का इस्तेमाल करें।
- Resume File केवल Doc,Pdf जैसा extension में ही होनी चाहिए।
इस प्रकार सही तरीके से अगर आप byju’s में जॉब पाने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अवश्य ही ईमेल पर सिलेक्शन का नोटिफिकेशन आ जाता है।
नोटिफिकेशन आने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और आप अगर इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको आसानी से byju’s में नौकरी मिल जाती है।
Byju’s jobs For Freshers
Byju’s में फ्रेशर लोगों के लिए जॉब वैकेंसी निकलती है, जिसमें आप Sales Consultant की भूमिका निभा सकते हैं, दरअसल इस तरह की जॉब में आपको Byju’s से जुड़ी हुई सभी जानकारी बच्चों तथा माता-पिता को देनी होती है, जिससे अधिक से अधिक लोग Byju’s की सर्विस ले सके, जिसमें आपको Sales Consultant के लिए Byju’s की टीम से ट्रेनिंग मिलती है।
Byju’s jobs for Teachers
Byju’s का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है, इसलिए इसमें टीचर की जॉब वैकेंसी बहुत अधिक निकलती है। आप Byju’s की टीम में Permanent Tutor भी बन सकते हैं और किसी भी सब्जेक्ट को पढ़ा सकते हैं, इसके अलावा आप 1 टू 1 क्लास भी दे सकते हैं और उसके लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं, साथ ही आप Academic Specialist बनकर वर्क फ्रॉम होम जॉब भी कर सकते हैं।
Byju’s jobs for Freshers work From Home salary
Byju’s में वर्क फ्रॉम होम जॉब खोजने के लिए आप Byju’s.com/careers वाले ऑप्शन पर जा सकते हैं, यहां पर आप एक फ्रेशर के तौर पर भी जॉब ढूंढ सकते हैं, अगर सैलरी की बात करें, तो आपको 20,000 से 25,000 रूपए तक की सैलरी मिल सकती है, जो अनुभव बढ़ने के पश्चात 40,000 रूपए तक भी हो सकती है।
Byju’s job vacancy
Byju’s में बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकलती है, आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा जॉब कैटेगरी से जुड़ा हुआ फिल्टर लगाकर जॉब ढूंढ सकते हैं तथा Byju’s द्वारा जितनी भी जॉब वैकेंसी ऑफर की जाती है, उन सभी वैकेंसी को देख सकते हैं, इसके अलावा आप naukri.com पर भी Byju’s जॉब वेकेंसी को खोज सकते हैं।
FAQs – byju’s me teacher kaise bane?
यदि आप भी Byju’s में एक टीचर बनकर पढ़ाना चाहते हैं अथवा घर बैठे Byju’s में काम करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
#1. Byju’s me job pane ke liye nyuntam yogyata kya chahiye?
जो भी व्यक्ति byju’s में नौकरी करना चाहते हैं उन्हें byju’s में नौकरी करने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है।
#2. Byju’s me salary kitni hoti hai
सालाना सैलरी की बात की जाए तो ₹400000 से लेकर 7 लाख रुपए सालाना सैलरी बायजूस में मिलती है।
#3. Byju’s me freshers ki salary kitni hai
Byju’s में शुरुआती सैलरी ₹400000 सालाना मिलती है हालांकि एक्सपीरियंस के आधार पर byju’s में सैलरी में बढ़ोतरी होती है।
#4. BYJU की नौकरी के लिए कौन पात्र है?
Byju’s में नौकरी करने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा आपके पास किसी फील्ड से जुड़ा हुआ डिप्लोमा कोर्स भी हो सकता है और यदि आपको किसी भी एक विषय में अच्छी जानकारी है, तो आप Byju’s में नौकरी कर सकते हैं।
#5. क्या BYJU’s में काम करना अच्छा है?
जी, हां Byju’s में काम करना काफी अच्छा है, यहां पर आपको अच्छी सैलरी मिलती है।
Conclusion – byju’s job Kaise paye?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि byju’s में जॉब कैसे पाते हैं या बीजू’एस में जॉब कैसे पा सकते हैं।
Byju’s में जॉब पाने के लिए कौन-कौन से योग्यता चाहिए और byju’s में जॉब के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होती है?
इसके अलावा आप आपको कौन से तरीकों से यहां जॉब मिल सकती है? आदि जैसे अन्य भी बहुत सारे प्रश्नों के बारे में आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया अंत में हमने इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को भी आपको बताया है।
आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।