फॉरेन में जॉब कैसे पाए (Foreign Me Job Kaise Paye) ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो भविष्य में विदेश जाकर यानी फॉरेन जाकर जॉब करने को इच्छुक होते हैं लेकिन फॉरेन में जाकर जॉब वह कैसे पा सकते हैं इससे जुड़ी जानकारी अधिकतर लोगों के पास नहीं होती है।
जानकारी कम होने के कारण कई सारे लोग इच्छा होते हुए भी फॉरेन में जाकर जॉब नहीं कर पाते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से फॉरेन में जॉब कैसे पाए? इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं।
तो चलिए अब हम जानते हैं आखिरकार आप foreign में जॉब कैसे पा सकते हैं? हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको फॉरेन में जॉब पाने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे (foreign me job kaise paye)।
फॉरेन में जॉब कैसे पाए (Foreign Me Job Kaise Paye)
अगर आपको भारत के बाहर विदेश या फॉरेन मैं जब पाना है तो आपको इसके लिए सबसे पहले तो यह तय करना होगा कि आप कौन से देश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं उसके बाद आपको गूगल पर जाकर किसी भी ऑफिशियल नौकरी की वेबसाइट के द्वारा विदेश की जॉब को सर्च करना होता है।
जॉब सर्च करने के लिए आपको ऐसे ही जॉब का सर्च करना चाहिए जो जॉब आप पाना चाहते हैं जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी चाहिए तो आपको उस देश की लोकेशन देकर विदेश की जॉब में ग्राफिक डिजाइनर की ही जॉब सर्च करनी होती है।
इसके बाद आपके पास विदेश के सभी प्रकार के कंपनियों के द्वारा निकाली जाने वाले एडवर्टाइजमेंट मिल जाती है जिसमें आपको पता चल जाता है कि कौन सी कंपनी को विदेशों में नौकरी के लिए employ की जरूरत है।
जिसके आधार पर आप विदेश में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके, इंटरव्यू आदि प्रक्रियाओं का अपना कंपनी में जब प्राप्त कर सकते हैं और भारत से foreign जाकर जॉब कर सकते हैं।
फॉरेन में जॉब पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Foreign me job pane ke liye eligibility criteria)
आपको अगर विदेश में नौकरी करनी है तो आपके पास कुछ जरूरी योग्यताओं का होना बहुत जरूरी होता है तभी आप फौरन जाकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए उन सभी योग्यताओं को हम कुछ बिंदुओं से जानते हैं।
- अगर आपको विदेश जाकर कोई भी नौकरी करनी है तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आप अगर विदेश में किसी अच्छे स्तर पर नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अधिक शैक्षणिक योग्यता का होना बहुत जरूरी है।
- आपको विदेश में नौकरी करने के लिए अंग्रेजी भाषा का थोड़ा बहुत भी ज्ञान होना जरूरी होता है।
- आप जिस भी फील्ड में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं आपको उसे फील्ड की सभी प्रकार की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
- सबसे जरूरी बात अगर आपको भारत से बाहर किसी अन्य देश में नौकरी करनी है तो आपके पास दूसरे देश का वीजा और भारत से विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होनी बहुत जरूरी है।
अगर आपके पास यह सभी योग्यताएं मौजूद है तो आप आसानी से फॉरेन में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जिस भी पद पर नौकरी प्राप्त करनी है उसे पद के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होनी चाहिए।
फॉरेन में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करते हैं? (Foreign me job ke liye apply kaise karte hai)
अगर आपको फॉरेन में जॉब करना है तो आपको इसके लिए जॉब को आवेदन करना होता है आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले निम्न निर्देशों का पालन करें।
- अगर आप फौरन में किसी particular कंपनी में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा आवेदन करना चाहिए।
- आप अगर फॉरेन में किसी भी प्रकार की नौकरी की तलाश में है तो आपको इसके लिए गूगल पर जाकर naukri.com, indeed आदि जैसी वेबसाइट के बारे में सर्च करना होता है।
- इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर आपको विदेश में जिस भी देश में जॉब चाहिए उस देश की लोकेशन देकर अपनी पसंदीदा जॉब की तलाश करनी चाहिए।
- उदाहरण के तौर पर अगर आपको डिजाइनर की जॉब चाहिए तो आप डिजाइनिंग के क्षेत्र की जॉब ढूंढने आपको जो भी जॉब का विकल्प पसंद आए उस जॉब पर क्लिक करें।
- आवेदन करने के लिए आपको उसमें कुछ व्यक्तिगत जानकारियां जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी देनी होती है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात आपको किसी भी जॉब के लिए आवेदन करने के लिए अपना एक cv या रिज्यूम current का बनाया हुआ देना चाहिए।
- सभी प्रकार की जानकारी सही-सही देने के बाद आवेदन के लिंक पर क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते हैं।
जॉब के लिए आवेदन करने के बाद आपको दो से तीन दिनों का इंतजार करना होगा जिसके बाद आपको कंपनी के द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा और इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको कंपनी ही वर्किंग वीसा दिलवाती है।
फॉरेन कंट्री में जॉब कैसे पाएं। जॉब के लिए बेस्ट फॉरेन कंट्री foreign country me job kaise paye | Job ke liye best foreign country
विदेश में जॉब पाने के लिए कुछ country काफी प्रसिद्ध है, जिनके बारे में हम कुछ बिंदुओं से जानते हैं कि आप कौन-कौन से देश में जाकर जॉब कर सकते हैं।
- यूनाइटेड स्टेट्स मैं जाकर आप विदेश में नौकरी कर सकते हैं, अमेरिका जाकर नौकरी करना आज के समय में बहुत प्रसिद्ध माना जाता है काफी सारे लोग अमेरिका जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं, प्रशिक्षित लोगों को आसानी से अमेरिका में नौकरी मिल भी जाती है।
- आप चाहे तो आप कनाडा जाकर भी नौकरी कर सकते हैं कनाडा में आपको हर तरह की नौकरी के अवसर देखने को मिलते हैं।
- जर्मनी जाकर भी आप चाहे तो नौकरी कर सकते हैं जर्मनी में भी नौकरी करने की काफी विकल्प है बहुत से लोग भारत से जर्मनी जाकर नौकरी करते हैं।
- आप चाहे तो uk जाकर भी नौकरी कर सकते हैं यूके में भी नौकरी के काफी सारे विकल्प लोगों के लिए मौजूद है।
- ऑस्ट्रेलिया भी एक मजबूत इकोनामी वाला देश है इसमें भी आप जाकर नौकरी कर सकते हैं भारत के कई सारे लोग ऑस्ट्रेलिया जाकर भी नौकरी करते हैं।
- सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का एक केंद्र है इसलिए आप चाहे तो आप सिंगापुर जाकर भी नौकरी कर सकते हैं यह विकल्प भी आपके लिए काफी अच्छा साबित होता है।
- आप चाहे तो आप स्विट्जरलैंड जाकर भी नौकरी कर सकते हैं स्विट्जरलैंड नौकरी करने के लिए काफी अच्छा जगह माना जाता है।
- इन सबके अलावा आप चाहे तो आप स्वीडन, न्यूजीलैंड आदि जैसे देशों में जाकर भी नौकरी कर सकते हैं।
हमारे द्वारा बताए जाने वाले यह सभी देश इकोनामी के अनुसार काफी मजबूत देश है इसलिए इन सभी देशों में नौकरी करना आपके लिए अच्छा भी माना जाता है।
भारत से विदेश जाकर नौकरी करने वाले कई सारे लोगों का मानना भी है कि यह सभी देश नौकरी के उद्देश्य से काफी अच्छे देश हैं।
फॉरेन में जॉब के लिए बेस्ट सेक्टर (Foreign me job ke liye best sector)
आज के समय में ऐसे बहुत सारे सेक्टर मौजूद है जिसमें आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है ऐसे ही कुछ विशेष सेक्टर के बारे में हम कुछ बिंदुओं से जानते हैं, कि आप विदेश में किन सभी सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं।
- इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- इंजीनियरिंग
- हेल्थ केयर एंड मेडिकल सर्विसेज
- फाइनेंस एंड बैंकिंग
- एजुकेशन एंड टीचिंग
- हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म
- एनर्जी एंड रिन्यूएबल रिसोर्सेज
- मैन्युफैक्चरिंग एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट
- क्रिएटिव इंडस्ट्रीज़
- कंसल्टिंग एंड प्रोफेशनल सर्विसेज
- रिटेल एंड इ कॉमर्स
- टेली कम्युनिकेशन
- फार्मास्यूटिकल्स
- एग्रिकल्चर एंड फूड प्रोडक्शन
- एयरोस्पेस एंड एविएशन
- ऑटोमोटिव
- एनवायरनमेंटल एंड सस्टेनेबिलिटी
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट
- रीयल एस्टेट एंड प्रॉपर्टी डेवलपमेंट
- मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
विदेश भेजने वाली कंपनी कौन सी है?
Adecco विदेश भेजने वाली सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती है, यह कंपनी बहुत सारी विदेशी कंपनियों से कांटेक्ट करती है और लोगों की हायरिंग करती है, इसके अलावा ITL Company भी लोगों को विदेश भेजती है, हालांकि इन कम्पनियों को आपको पैसा देना होता है, इसीलिए आपको किसी भी कम्पनी के साथ काम करने से पहले उसके सभी दिशा निर्देश को चेक करना चाहिए।
विदेश जाने के लिए कितना पैसा लगता है?
दुनिया में लगभग 195 से भी अधिक देश है, इसलिए यह आपको तय करना है, कि आप किस देश में जाना चाहते हैं, क्योंकि सभी देश में जाने का खर्चा अलग-अलग है। उदाहरण के लिए यदि आप दुबई जाना चाहते हैं, तो आप 60,000 रूपए में जा सकते हैं, इसी तरह से सऊदी जाने में आपको 80,000 रूपए का खर्च आ सकता है, हालांकि अन्य देश जैसे ब्रिटेन, अमेरिका, जैसे देशों में जाने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 15 लाख रुपए होने चाहिए।
विदेश भेजने वाले रजिस्टर्ड एजेंट
प्रत्येक जिले अथवा राज्य में कुछ रजिस्टर्ड एजेंट होते हैं, जो लोगों को विदेश भेजते हैं, इसीलिए आपको वीजा लेने के लिए अपने जिले के रजिस्टर्ड एजेंट से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि यह एजेंट आपका सही मार्गदर्शन करते हैं, जिससे आप विदेश पहुंच सकते हैं, जबकि कुछ एजेंट ऐसे होते हैं, जो विदेश भेजने के नाम पर आपसे पैसे की ठगी करते हैं।
विदेश जाने के लिए कौन सा काम सीखे?
विदेश जाने के लिए आप इलेक्ट्रिक तथा प्लंबर से जुड़े हुए काम सीख सकते हैं, इसके अलावा आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़ी हुई सर्विस दे सकते हैं, इसमें काफी अच्छा स्कोप है, साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भी विदेश में बहुत सारी जॉब उपलब्ध है, क्योंकि अमेरिका, ब्रिटेन जैसे कुछ देशों में लोगों के हेल्थ के ऊपर काफी पैसा खर्च किया जाता है, इसलिए इस क्षेत्र में डिमांड अधिक है।
FAQs – foreign me job Kaise paye?
यदि आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़े, जिसमें आपको विदेश में जॉब करने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
#1. Bhartiya logo Ko videsh mein naukri kaise milti hai?
भारतीय लोगों को विदेशों में नौकरी उनकी योग्यता के आधार पर मिलती है कहने का तात्पर्य है कि अगर आप ग्रेजुएट है और टेक्निकल क्षेत्र के ज्ञाता है तो आपको आसानी से विदेश में टेक्निकल क्षेत्र में नौकरी मिल जाती है।
#2. Videsh me job pane ke liye kaun sa course Kare?
वैसे तो विदेशों में नौकरी पाने के लिए आज के समय में काफी सारे जॉब के कोर्स के विकल्प मौजूद है, लेकिन अगर आप विदेश में ही नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर से जुड़ा कोई भी टेक्निकल कोर्स कर ले जिससे आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी।
#3. Foreign jane ke liye kya karna padta hai?
आपको विदेश जाने के लिए सबसे पहले तो यह तय करना होता है कि आपको कौन से देश जाना है उसके बाद आपको पासपोर्ट, वीजा आदि जैसी चीजे बनवानी होती है उसके बाद आप टिकट बनवाकर विदेश जा सकते हैं।
#4. मुझे किस विदेशी देश में आसानी से नौकरी मिल सकती है?
आपको दुबई अथवा सऊदी में आसानी के साथ जॉब मिल सकती है, यहां पर आप हेल्पर के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आपको इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर का काम आता है, तो आपको उसमें नौकरी मिल सकती है।
#5. मैं विदेश कैसे जा सकता हूं?
विदेश जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए, साथ ही आप जिस देश की यात्रा करना चाहते हैं, उस देश का वीजा होना चाहिए।
Conclusion – foreign me job Kaise paye?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि फॉरेन में नौकरी कैसे पाए या फॉरेन में जॉब कैसे पाए? (Foreign me job kaise paye)
मैंने आपको फॉरेन में जॉब पाने के सभी प्रकार के पहलुओं के बारे में एक विस्तृत विवरण में बताया है जैसे कि आपको फॉरेन में जॉब पाने के लिए कौन-कौन सी योग्यताओं को पूरा करना होता है?, आप किस प्रकार फॉरेन में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं?
आपको कौन-कौन में सेक्टर में आसानी से फॉरेन में जॉब मिल जाती है? सभी प्रकार की जानकारी हमने आपको बताई है।
अंत में मैंने आपको फॉरेन में जॉब पाने से ही जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को बताया है हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।