यूएसए में जॉब कैसे पाए? (Usa Me Job Kaise Paye) ऐसे बहुत से भारतीय हैं जो भारत से यूएसए जाकर जॉब करना चाहते हैं, क्योंकि भारत की तुलना में यूएसए ज्यादा विकसित देश है और यहां नौकरी के अवसर भी अधिक है।
बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने प्रारंभिक शिक्षा के समय ही यह तय कर लेते हैं कि वह भविष्य में USA जाकर Job करेंगे और पैसे कमाएंगे।
लेकिन कई सारे लोग यूएसए में जॉब की जानकारी न जानने के कारण यूएसए में जॉब नहीं कर पाते हैं।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम यूएसए में जॉब कैसे पाए? (Usa me job kaise paye) इसके बारे में जानकारी बताने वाले हैं हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको यूएसए में जॉब से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे।
अमेरिका में नौकरी चाहिए | यूएसए में जॉब कैसे पाए? (USA Me Job Kaise Paye)
अगर आप यूएसए में जॉब करना चाहते हैं तो जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले जॉब सर्च करना होता है Google jobs, indeed, linkedin, naukri.com आदि जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर यूएसए में आपकी योग्यता अनुसार मिलने वाली सभी प्रकार की नौकरी मिल जाएगी।
आपको केवल इन सभी वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार अमेरिका की जॉब को सर्च करना होता है।
लेकिन ध्यान दें आप अमेरिका में उस ही जॉब के लिए आवेदन करें जिस जॉब में आपका कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक का एक्सपीरियंस हो।
ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सपीरियंस लोगों को नौकरी पर रखने के chances ज्यादा होते हैं और कंपनी के द्वारा एक्सपीरियंस देखने पर लोगों को hire कर लिया जाता है।
लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अगर आपके पास एक्सपीरियंस है तो आपको अमेरिका में जॉब मिल जाएगी आपको एक्सपीरियंस के साथ-साथ अमेरिकन कंपनी के द्वारा ली जाने वाली ऑनलाइन इंटरव्यू को पास करना होता है।
अगर आपके पास एक्सपीरियंस रहता है तो आपको interview के लिए एचआर के द्वारा बुलाया जाता है ऑनलाइन इंटरव्यू में आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं, अगर आप कॉन्फिडेंस से उन सभी सवालों का जवाब देते हैं तो आप उस कंपनी में सेलेक्ट हो जाते हैं।
सिलेक्ट होने के बाद आपको कि यूएसए का वीजा बनाना होता है और usa में जाकर कंपनी में नौकरी करनी होती है।
अगर आपके पास पैसों की कोई समस्या है तो आप वीजा बनवाने के लिए नौकरी देने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं वह कंपनी आपको वीजा बनवाने में भी मदद करेगी।
इस तरह आप आसानी से अमेरिका में अपने एक्सपीरियंस और इंटरव्यू के आधार पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
यूएसए में जॉब पाने के तरीके | अमेरिका में काम कैसे मिलेगा?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप ऑनलाइन जॉब की वेबसाइट के माध्यम से यूएसए में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह तरीका काफी आसान तरीका था, जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीके हैं जिससे आप यूएसए में जॉब पा सकते हैं।
तो चलिए कुछ बिंदुओं के द्वारा जानते हैं कि आप अन्य किन तरीकों से यूएसए में जॉब पा सकते हैं।
- आप ऑनलाइन जॉब की वेबसाइट के द्वारा अपनी मनपसंद कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करके इंटरव्यू देकर यूएसए में जॉब पा सकते हैं।
- भारत में कई सारी ऐसी एजेंसी मौजूद है जो अमेरिका में लोगों को जॉब दिलाती हैं आप उन सभी कंपनी की मदद से भी अमेरिका में जॉब पा सकते हैं, केवल इतना ही नहीं यह एजेंसी आपको वीजा भी दिलाती है।
लेकिन ध्यान रहे भारत में मौजूद इन सभी एजेंसी में कुछ एजेंसी ऐसी भी है जो अमेरिका में जॉब दिलाने के बहाने लोगों से लाखो रुपए ले लेती है।
इसलिए एजेंसी की जांच पड़ताल करके ही एजेंसी को पैसे दे और अमेरिका में नौकरी पाए।
यूएसए में जॉब के लिए कौन सी स्किल होनी चाहिए?
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें नहीं पता होता है कि यूएसए में जॉब पाने के लिए उनके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।
तो सबसे महत्वपूर्ण बात यूएसए में जॉब पाने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का कोई अच्छा टैलेंट होना चाहिए और आप आसानी से यूएसए में जॉब पा सकते हैं।
अगर स्किल के बारे में बात की जाए तो अगर आप यूएसए में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास टेक्निकल स्किल्स होनी चाहिए क्योंकि यूएसए में ज्यादातर टेक्निकल स्किल्स की मांग है।
यूएसए की कंपनी टैलेंट की तलाश में रहती है, जैसे ही उन्हें कोई टैलेंटेड person मिलता है वैसे ही वह अपनी कंपनी में उसे hire कर लेती है।
टेक्निकल स्किल्स के अलावा व्यक्ति को किसी कंपनी में टीम मैनेजमेंट करके काम करना आना चाहिए, व्यक्ति को बातचीत एक सभ्य तरीके से करनी आनी चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात उन्हें अंग्रेजी भाषा का अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए।
यूएसए में जॉब कैसे ढूंढे और आवेदन कैसे करें?
जैसा कि मैंने आपको बताया है कि आपको यूएसए में जॉब ढूंढने के लिए ऑनलाइन तरीके से ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Google jobs, indeed, linkedin, naukri.com आदि की मदद लेनी चाहिए।
लेकिन अब सबसे मुख्य सवाल ये आता है कि इन वेबसाइट की मदद से आप जॉब कैसे ढूंढे?
तो चलिए कुछ बिंदुओं के द्वारा बताते हैं कि आप यूएसए में जॉब कैसे ढूंढे।
- सबसे पहले तो आप जॉब search के लिए ऑनलाइन वेबसाइट Google jobs, indeed, linkedin, naukri.com आदि पर जाए और यूएसए की जॉब सर्च करें।
- यूएसए की जॉब में भी आप उन सभी जॉब को सर्च करें जिन सभी जॉब को करने में आपको अच्छा खासा एक्सपीरियंस है।
- सर्च करने के बाद आपके सामने यूएसए में जॉब के कई सारे विकल्प आएंगे उन सभी जॉब में से आपको जिस भी जॉब को करना पसंद है उस जॉब के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए आप अपना रिज्यूम या CV देकर आवेदन करें।
इस प्रकार आप उस में जॉब ढूंढ कर आवेदन कर सकते हैं।
अमेरिकन जॉब वैकेंसी फॉर इंडियन (American job vacancy for Indian)
अमेरिका में भारतीय लोगों के लिए जॉब का स्कोप काफी अधिक है, खास तौर पर यहां पर Tech Jobs काफी अधिक मिलती है, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा साइंटिस्ट को काफी अधिक सैलरी दी जाती है। अमेरिका में जॉब खोजने के लिए आप Job Visas, PlacementIndia पर जा सकते हैं, जहां पर भारतीय लोग जॉब खोज सकते हैं।
विदेशी लोग यूएसए में जॉब कैसे पाएं? (Usa me job kaise paye for foreigners)
विदेशी लोग यूएसए में जॉब खोजने के लिए Snagajob, ZipRecruiter वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां पर आप लोग अपने फील्ड के मुताबिक जॉब खोज सकते हैं, हालांकि अमेरिका में जॉब पाने के लिए आपके अंदर आवश्यक स्किल होना चाहिए, साथ ही आपको इंग्लिश बोलने आना चाहिए तथा अमेरिका में जॉब करने के लिए आपका बैंक बैलेंस भी काफी अच्छा होना चाहिए, तभी आप जॉब पा सकते हैं।
अमेरिका में कारपेंटर की सैलरी कितनी है? (USA me carpenter ki salary kitni hai)
साल 2024 में अमेरिका में एक कारपेंटर की सालाना सैलरी लगभग 40,926 डॉलर तक हो सकती है, यानी प्रति घंटे के हिसाब से वहां पर 19.72 डॉलर दिया जाता है, जो भारतीय रुपए में लगभग 1600 से भी अधिक होता है और जब आप 4 साल या 5 साल तक काम कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको 30 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से भी सैलरी मिल सकता है।
अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है? (America me labour ki salary kitni hai)
अमेरिका में एक मजदूर को 17.92 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी मिलता है, हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस एरिया में काम कर रहे हैं, क्योंकि फ्लोरिडा और वाशिंगटन में काम करने पर आपको अधिक सैलरी मिल सकती है और एक मजदूर को सालाना 22,620 डॉलर तक मिल सकता है, जो लगभग 20 लाख रुपए तक होता है।
FAQs – यूएसए में जॉब कैसे पाए? (USA me job kaise paye)
आप यूएसए में कैसे जॉब पा सकते हैं? और जॉब ढूंढ कर उसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? सभी प्रकार की जानकारी अब तक हमने आपको बताई है।
अब हम यूएसए में job से संबंधित कुछ प्रश्नों को आपको बताएंगे इसे भी अवश्य जाने।
#1. अमेरिका में 1 महीने की सैलरी कितनी है?
अमेरिका में लगभग 3 लाख 87000 रुपए एक महीने की सैलरी आपको मिल जाती है, हालांकि यह सैलरी एक average salary है इसे थोड़ा कम और थोड़ा ज्यादा भी सैलरी आपको मिल सकती है।
#2. अमेरिका में काम करने के लिए कौन सा वीजा चाहिए?
एच-1बी वीजा अमेरिका में काम करने के लिए चाहिए, इस वीजा को वर्किंग वीजा भी कहते हैं।
#3. अमेरिका में नौकरी करने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आपको अमेरिका में नौकरी करने के लिए जब की ऑनलाइन वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन देना होगा या फिर किसी एजेंसी के द्वारा अमेरिका में नौकरी पाना होगा, तभी आप अमेरिका में नौकरी कर पाएंगे।
#4. भारत से अमेरिका जाने का खर्च कितना है?
भारत से अमेरिका जाने में आपका काफी लंबा खर्च हो सकता है, अगर टिकट की बात करें, तो यदि आप वन वे टिकट से जाते हैं, तो आप 42,000 रुपए में जा सकते हैं, इसी तरह से राउंड ट्रिप का टिकट बुक करने पर आपको 52,999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
#5. अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है?
अमेरिका में नौकरी पाने के लिए आपको ऑनलाइन जॉब सर्च करना होगा, जहां आप सीधे तौर पर अमेरिकन कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष – यूएसए में जॉब कैसे पाए?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप यूएसए में जॉब कैसे पा सकते हैं? मैंने आपको मुख्य रूप से यूएसए में जॉब पाने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बताई है।
यूएसए में जॉब पाने के तरीके क्या है | यूएसए में जॉब के लिए कौन-कौन से स्किल आपके पास होनी चाहिए | यूएसए में जॉब ढूंढते कैसे है? और उसके लिए आवेदन कैसे करते हैं? आदि जैसी जानकारी के अलावा अंत में usa में जॉब पाने से जुड़े कुछ संबंधित प्रश्नों को भी हमने बताया है।
हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी।