Realme C75 5G – इस फोन में MediaTek Helio G92 Max चिपसेट, 128GB और 256GB की रोम स्टोरेज और 50MP का रियर कैमरा शामिल किया गया हैं।

Realme C75 5G

इस फोन में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6.72 इंच का डिस्प्ले, 8MP सेल्फी कैमरा और 8GB और 16GB रैम आदि मिलता है।

निम्नलिखित लेख में इस फोन के सारे जरूरी फीचर्स, कीमत, छूट आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई है।

Realme C75 5G Features And Specifications Information

Display – इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, 690 निट्स की ब्राइटनेस और 1080×2400 Pixels का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है। इस डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट, 16.7M कलर डेप्थ दी गई है।

Camera – इसमें 50MP+AI Lens का शानदार पीछे का कैमरा भी कई कैमरा फीचर्स के साथ दिया गया है। इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है

RAM And ROM – इस वाले फोन में 8जीबी और 16जीबी के रैम दी गई हैं। इस फोन में आपको 128जीबी की और 256जीबी की ROM दी गई है।

Processor – यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। MediaTek Helio G92 Max Octa Core प्रोसेसर इस फोन में शामिल किया गया है।

Battery – इस Realme C75 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Color Options – Lightning Gold और Storm Black इन दो मस्त कलर में इस फोन को बनाया गया हैं।

Realme C75 5G Price And Discount Details

इस फोन को अभी इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन बाहर के देशों में कहीं कहीं इस फोन को लॉन्च किया गया है।

यहां लॉन्च होने के बाद इस फोन की कीमत और इसके डिस्काउंट अलग हो सकते है, इसलिए अभी इसके बारे में सही से नहीं बता सकते हैं।

इस फोन के लॉन्च के बाद यहां पर कीमत 18 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक हो सकती है।

By Sanju Yadav

My name is Sanju Yadav, and I am a professional content writer with 2 years of experience specializing in the Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on takilanews.com.