जैसा कि आप सभी को पता है जिओ मार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी है जिसमें आपको ग्रोसरी के सामान मिल जाते हैं।
लेकिन इस कंपनी में काम करने वाले लोगों को जिओमार्ट में सैलरी कितनी मिलती है? उसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं, इसलिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे।
जिओमार्ट की कंपनी में काम करने वाले लोगों को कौन-कौन से पद पर कितनी सैलरी मिलती है और एक औसत सैलरी कितनी होती है इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे।
तो चलिए अब हम जानते हैं आखिरकार जिओमार्ट की कंपनी में काम करने वाले लोगों को सैलरी कितनी मिलती है?
जिओमार्ट में जॉब कैसे पाएं? (JioMart me job kaise paye)
जिओ मार्ट में जॉब पाने के लिए आप जिओ मार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, यहां पर आप अपनी क्वालिफिकेशन के मुताबिक जॉब ढूंढ सकते हैं, इसके अलावा कुछ जॉब पोर्टल ऐसे होते हैं, जहां पर आप ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, हांलांकि जिओ मार्ट में काम करने के लिए आपके पास ई-कॉमर्स में काम करने का अनुभव होना चाहिए, इसके अलावा आपको प्रेजेंटेशन स्किल और सेल्स स्किल के बारे में जानकारी होनी चाहिए, तभी आपको जिओ मार्ट में काम करने का मौका मिल सकता है।
जिओ मार्ट में सैलरी कितनी है? (Jiomart Mai salary kitni hai)
₹15000 से लेकर 27000 रुपए की औसत सैलरी महीने में जिओमार्ट की कंपनी में काम कर रहे नीचे स्तर के लोगों को मिल जाती है।
हालांकि जिओमार्ट की कंपनी में कई सारे अलग-अलग पदों पर कई सारे काम करने वाले लोग होते हैं जिनके पद के अनुसार उनकी सैलरी में भी अंतर होता है।
केवल सैलरी ही नहीं सैलरी के अलावा जिओमार्ट की कंपनी में काम कर रहे हैं लोगों को एक्सपीरियंस के आधार पर भी सैलरी मिलती है।
तो चलिए अब हम एक टेबल से जानते हैं कि जिओमार्ट की कंपनी में काम करने वाले लोगों की सैलरी कितनी है।
Post | Salary ( per month) |
Supervisor | 19000 – 20000 |
Sales officer | 25000 to 26000 |
Delivery boy | 14000 to 15000 |
Data entry operator | 18000 to 19000 |
Category manager | 91.7 thousand to 2.7 lakh |
Sales executive | 12000 to 33000 |
Marketing executive | 8000 to 30000 |
Cso | 12000 to 30000 |
Sales team leader | 14000 to 50000 |
जिओमार्ट की कंपनी में निम्न मुख्य पदों पर नौकरी करने वालों को औसतन इतनी सैलरी मिलती है हालांकि अनुभव के आधार पर सैलरी शुरुआती समय में थोड़ी कम और अनुभव होते-होते सैलरी बढ़ते जाती है।
अब तक हमने यह तो जान लिया कि जिओ मार्ट की कंपनी में मुख्य तौर पर कौन-कौन से पदों पर आपको कितनी सैलरी मिलती है।
अब हम जानेंगे कि जिओमार्ट की कंपनी में सबसे अधिक सैलरी किसकी है।
जिओमार्ट में सबसे ज्यादा सैलरी (Jiomart mein sabse jyada salary)
सभी प्रकार के क्षेत्र में उच्च पद के कार्यकर्ता को अधिक सैलरी मिलती है ठीक उसी प्रकार जिओमार्ट की कंपनी में भी उच्च पद के काम करने वाले लोगों को अधिक सैलरी मिलती है।
वैसे मैं सवाल आता है कि जिओ मार्ट की कंपनी में सबसे अधिक सैलरी किसकी है? तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं जियो मां की कंपनी में सबसे अधिक सैलरी कैटिगरी मैनेजर की होती है।
लेकिन यह कैटिगरी मैनेजर कौन होता है? यह एक विशेष व्यक्ति होता है जिसे मार्केटिंग का बहुत अच्छा अनुभव होता है।
इसे हम अन्य शब्दों में श्रेणी प्रबंधक भी कहते हैं जिसका मतलब होता है कि काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो कार्य के प्रमुख होते हैं, वह कैटिगरी मैनेजर होते हैं।
किसी भी प्रकार की कंपनी में कैटेगरी मैनेजर का काम सबसे मुख्य काम होता है और यह बहुत जिम्मेदारी का काम होता है।
Jiomart कंपनी में अधिकतर काम करने वाले लोग डिलीवरी बॉय बनते हैं, ऐसे इसलिए भी क्योंकि जिओमार्ट की कंपनी में अधिकतर पद आपको डिलीवरी बॉय की मिल जाते हैं जिस पर आप नौकरी कर सकते हैं।
इसलिए डिलीवरी बॉय की सैलरी के बारे में सभी प्रकार की जानकारी लोगों को जानना बहुत जरूरी होता है।
तो चलिए अब हम जिओमार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी जानते हैं हालांकि हमने एक तालिका के द्वारा डिलीवरी बॉय की सैलरी जानी है लेकिन हम थोड़ा विस्तार पूर्वक इसके बारे में जानेंगे।
जिओमार्ट डिलीवरी बॉय सैलरी (Jiomart delivery boy salary)
डिलीवरी बॉय को jiomart कंपनी में औसतन 14000 रुपए से लेकर ₹15000 तक की सैलरी मिलती है हालांकि यह सैलरी समय के साथ बढ़ती भी जाती है।
जिओमार्ट की कंपनी में डिलीवरी हुआ जितना अधिक समय तक काम करेगा, उतनी ही समय के साथ सैलरी में बढ़ोतरी होती जाएगी।
हालांकि यह सैलरी अधिकतम ₹22000 तक पहुंच सकती है।
वैसे डिलीवरी बॉय की सैलरी उनके द्वारा पहुंचाए जाने वाले ऑर्डर और उनके कार्य क्षमता आदि के आधार पर भी होती है, इसलिए अगर आप डिलीवरी बॉय की जॉब करके जिओ मार्ट कंपनी के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी जॉब अच्छी तरह करनी होती है।
जिओमार्ट सेल्समैन सैलरी (JioMart salesman Salary)
जिओमार्ट में सेल्समैन की अनुमानित सैलरी 15,000 से 18,000 रूपए के बीच में हो सकती है, जो फ्रेशर्स को दी जाती है तथा अनुभवी लोगों को 20,000 से 28,000 रूपए के बीच में सैलरी दी जाती है, हालांकि आपकी सैलरी आपके योग्यता के ऊपर निर्भर करता है, आप जितने बेहतर ढंग से इंटरव्यू देंगे, आपकी सैलरी भी अधिक होगी।
जिओमार्ट इंप्लाईज सैलरी (JioMart employees salary)
जिओमार्ट में विभिन्न पद के आधार पर सैलरी निर्धारित की जाती है, जैसे एक नेटवर्क इंजीनियर की सैलरी 22,000 से 35,000 रुपए के आसपास हो सकती है तथा कस्टमर सर्विस एजेंट की सैलरी 14,000 से 22,000 रूपए तक हो सकती है, इसके अलावा जिओ मार्ट में बहुत ही प्रचलित नौकरी डिलीवरी बॉय की होती है, जिसमें 13,000 से 15,000 तक की सैलरी दी जाती है और डिलीवरी बॉय के पद पर सबसे अधिक वैकेंसी निकलती है।
जिओमार्ट जॉब वैकेंसी (JioMart Job Vacancy)
जिओमार्ट में जॉब वैकेंसी ढूंढने के लिए आप रिक्रूटमेंट एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं, जो ई-कॉमर्स से जुड़ी हुई जॉब प्रदान करती है, क्योंकि जिओ मार्ट द्वारा जितनी भी वैकेंसी निकलती है, उसका सीधे तौर पर विज्ञापन नहीं होता है, इसलिए आपको जॉब ढूंढने में थोड़ी समस्या हो सकती है, हालांकि आप जिओमार्ट से जुड़े हुए बहुत सारे फेसबुक ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं, जहां आपको वैकेंसी के बारे में जानकारी मिल सकती है।
FAQs – Jiomart Mai salary kitni hai?
यदि आप भी जिओ मार्ट में जॉब करना चाहते हैं तथा सैलरी के बारे में जानने के लिए इच्छुक है, तो इस सवाल-जवाब को पूरा पढ़ें।
#1. Jio में सैलरी कितनी है?
आपको जिओ की कंपनी है ₹15000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी आसानी से मिल जाती है हालांकि एक्सपीरियंस के आधार पर आपको सैलरी ज्यादा भी मिलती है।
#2. जिओ मार्ट पार्टनर क्या है?
जिओ मार्ट कंपनी की तरफ से दुकानदारों के लिए जिओमार्ट पार्टनर एक अच्छी सुविधा है जिसके द्वारा वह होलसेल के दाम पर सामान खरीदकर को खुद बेच सकते हैं इससे खास तौर पर दुकानदारों को फायदा होता है।
#3. जिओ मार्ट से शिकायत कैसे करूं?
अगर आपके पास जिओमार्ट एप्लीकेशन से जुड़े किसी प्रकार की शिकायत है तो आप इस एप्लीकेशन की पर जाकर हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर 1800 890 1222 या cs@jiomart.com के जरिए जिओ मार्ट से शिकायत कर सकते हैं।
#4. जिओ मार्ट ऐप कैसे डाउनलोड करें?
आप प्ले स्टोर एप्लीकेशन की मदद से जिओ मार्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, जिओ मार्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर पर जाना होता हैं।
जिओमार्ट एप्लीकेशन सर्च करना होता है, उसके बाद आपको डाउनलोड का विकल्प दिखेगा, जिसे टच करके आप डाउनलोड कर ले।
#5. क्या जिओ मार्ट में कैश ऑन डिलीवरी है?
जी, हां जिओ मार्ट में कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है, आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।
#6. जिओमार्ट का मालिक कौन है?
जिओमार्ट के मालिक मुकेश अंबानी है और उनके दिशा निर्देशन में जिओमार्ट का संचालन किया जाता है।
Conclusion – jio mart main salary kitni hai?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि जिओमार्ट में सैलरी कितनी है? (Jio Mart me salary kitni hai)
मैंने आपको जिओ मार्ट की सैलरी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी एक तालिका के द्वारा बताई है, केवल इतना ही नहीं उसके बाद मैंने आपको जिओ मार्ट की कंपनी में सबसे अधिक सैलरी किसकी है यह भी बताई है।
जिओमार्ट की कंपनी में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है और उन्हें सैलरी कितनी मिलती है तथा जिओमार्ट में जॉब कैसे पाएं (Jio Mart me job kaise paye) सभी प्रकार की जानकारी मैंने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक विवरण के द्वारा आपको बताई हैं।
हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके अवश्य पूछे।