रैपीडो में जॉब कैसे पाए (Rapido Me Job Kaise Paye) रैपीडो की जॉब खास तौर पर बाइक चलाने वाले लोगों के लिए है, ऐसा इसलिए क्योंकि आपको रैपीडो की जॉब में केवल बाइक चलाकर ही नौकरी करनी पड़ती है।
बाइक चलाने वाले बहुत से लोग है, जो रैपीडो में job पाना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता है, कि वह रैपीडो में जॉब कैसे पाए (Rapido me job kaise paye)?
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से रैपीडो में जॉब पाने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर बताने वाले हैं।
हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको rapido में जॉब करने से जुड़ी सभी प्रकार के जानकारी आज किस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे।
रैपीडो में जॉब कैसे पाए (Rapido me job kaise paye)
आपको रैपीडो में जॉब पाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में रैपीडो के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है, उसके बाद आप कुछ प्रक्रियाओं को अपनाकर रैपीडो में जॉब कर सकते हैं।
जब आपके मोबाइल फोन में रैपीडो का एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा तब उसमें आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है और उसमें मांगे जाने वाले सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है।
डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद रैपीडो की टीम के द्वारा आपका एप्लीकेशन वेरीफाई होगा और वेरीफाई होने के बाद अगर आपका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाता है तो आप रैपीडो में जॉब पा लेंगे।
आपको रैपीडो में जॉब मिलने के बाद हर सवारी पर अच्छी खासी इनकम होती है बाइक चलाने वाले लोगों के लिए रैपीडो कि जब काफी अच्छी जॉब होती है।
अब तक हमने यह तो जाना कि आप रैपीडो में कैसे जॉब पा सकते हैं, अब हम जानेंगे कि रैपीडो में जॉब पाने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं आपको पूरी करनी होती है।
रैपीडो में जॉब पाने के लिए क्वालिफिकेशन (Rapido mai job pane ke liye qualification)
रैपीडो में जॉब पाने के लिए कुछ बातें बहुत महत्वपूर्ण होती है जो किसी भी एक रैपीडो में जॉब पाने वाले उम्मीदवार के पास होनी चाहिए।
तो चलिए अब हम कुछ बिंदुओं के द्वारा रैपीडो में जॉब पाने के लिए qualification को जानते हैं।
- रैपीडो में जॉब करने के लिए किसी भी उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए 18 वर्ष के कम उम्र के कोई भी उम्मीदवार रैपीडो में जॉब नहीं कर सकते हैं।
- आपके पास एक valid bike driving लाइसेंस होना चाहिए, तभी आप रैपीडो में जॉब कर सकते हैं।
- आपकी बाइक की स्थिति काफी अच्छी होनी चाहिए, कहने का मतलब है कि आपकी बाइक काफी पुरानी या खराब सी नहीं होनी चाहिए।
- आपके पास आपकी बाइक या स्कूटी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
- रैपीडो में जॉब पाने वाले उम्मीदवार का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
तभी रैपीडो में जॉब के लिए आवेदन करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा, होनी चाहिए अब हम जानेंगे कि रैपीडो काम कैसे करता है।
रैपीडो पर काम कैसे मिलता है? (Rapido par kam kaise milta hai)
जब आपका रैपीडो में आवेदन स्वीकार हो जाएगा तब आपको रैपीडो की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रैपीडो की तरफ से कस्टमर की जानकारी भेजी जाएगी।
आपके location के नजदीक में जो भी customer होगा, उसकी जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
आपको केवल कस्टमर को जाकर रैपीडो की बाइक सेवा देनी है और कस्टमर ने जिस location तक बाइक सेवा मांगी है, उस लोकेशन तक आपको उन्हें पहुंचाना होता है।
इसके बाद आपको आपके काम के आधार पर पैसे मिल जाते हैं, लेकिन आपको कमाए हुए पैसों का कुछ प्रतिशत रैपीडो में कमीशन भी देना पड़ता है।
तो चलिए अब हम जानते हैं आखिरकार आपको रैपिडो में कितना कमीशन देना होता है?
रैपीडो कितना कमीशन लेता है? (Rapido Kitna commission leta hai)
15 – 20% लगभग कमीशन rapido अपने rapido captions से कमाता है, यह स्थान और समय के आधार पर भी निर्भर करता है कि rapido कितना कमीशन लेगा।
रैपीडो के जॉब के लिए कौन सी बाइक अच्छी है? (Rapido ke job ke liye kaun si bike acchi hai)
रैपीडो की जॉब के लिए सभी तरह की बाइक अच्छी जॉब है लेकिन बाइक एक well maintained बाइक होनी चाहिए।
सबसे महत्वपूर्ण बात रैपीडो की जॉब के लिए आपके पास 2009 के बाद के मॉडल की ही बाइक होनी चाहिए, 2009 के पहले की बाइक रैपीडो में नहीं मांगी जाती है।
इसके अलावा आपके पास बाइक के साथ-साथ दो हेलमेट भी होने चाहिए और बाइक के सभी तरह के कागजात आपके पास valid होने चाहिए।
रैपिडो बाइक टैक्सी सैलरी | Rapido mai salary kitni milti hai
लगभग 21,000 से 25,000 रुपए सैलरी आपको रैपीडो में महीने में मिलती है, हालांकि यह एक average सैलरी है।
रैपीडो की जॉब में सैलरी इससे अधिक और इससे कम भी हो सकती है यह आपके जॉब के स्थान और समय के अनुसार निर्भर करता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ रैपीडो के ड्राइवर है जो दिन-रात दोनों काम करके ₹40000 से भी अधिक पैसे कमा रहे हैं।
आप रैपीडो की जॉब में जितना अधिक काम करेंगे उतना अधिक पैसा आपको मिलेगा, यह आपके कार्य करने के समय और स्थान पर अधिक निर्भर करता है।
रैपीडो बाइक पर किलोमीटर प्राइस (Rapido bike per kilometre price)
रैपीडो की जॉब में बाइक की किलोमीटर की गति के अनुसार उसकी price, सभी शहरों एवं समय के अनुसार अलग-अलग होती है।
आप जिस जगह रैपीडो की जॉब कर रहे हैं या करना चाहते है, उस जगह शहर के अनुसार और समय के अनुसार आपको कितना per किलोमीटर पैसा मिलता है यह आपको रैपीडो की जॉब करके ही पता चलेगा।
अगर फिर भी एक औसत आंकड़े के बारे में बात की जाए तो आपको रैपीडो की जॉब में 1 किलोमीटर जाने पर ₹3 से ₹4 तक मिलते हैं।
2.5 रुपये + यातायात शुल्क + समय शुल्क के अनुसार आपको रैपीडो में per km इनकम मिलती है।
समय शुल्क दिन और रात के आधार पर अलग-अलग होता है अगर आप दिन में रैपीडो की जॉब करते हैं तो आपको समय शुल्क थोड़ा कम मिलता है और अगर आप रात में करते हैं तो आपको थोड़ा अधिक मिलता है।
रैपीडो हेल्पलाइन नंबर (Rapido helpline number)
अगर आपको रैपीडो से किसी प्रकार की कोई शिकायत है या आप जॉब संबंधित किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप रैपीडो के निम्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर से कांटेक्ट कर सकते हैं।
Registered Office Address
Roppen Transportation Service, 3rd Floor near Sai Prithvi Arcade Megha Hills, Sri Rama Colony Madhapur, Hyderabad – pin code 500081
Head Office address
Roppen Transportation Service 148, 1st Floor, SLV Nilaya 5th Main 80ft road, HSR Layout 7th Sector, Bangalore pin code 560102
Corporate Office address
Roppen Transportation Services, Salarpuria Softzone Wing C, First floor
Office 1 Block A, Bellandur Village, Bangalore South Taluk, Outer Ring Road, Bangalore pin code – 560103.
रैपीडो बाइक जॉब सैलरी (Rapido bike job salary)
रैपीडो में बाइक चलाने पर आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है, जो विभिन्न पहलुओं के ऊपर निर्भर करती है, जहां बड़े शहरों में आपको अधिक सैलरी दी जाती है, वहीं छोटे शहरों में सैलरी थोड़ी कम होती है, इसी तरह से यदि आपके पास 4 से 5 साल का अनुभव है, तो आपकी सैलरी अधिक हो सकती है, औसतन सैलरी की बात करें, तो आपको 15,000 से लेकर 30,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।
रैपीडो बाइक जॉब दिल्ली (Rapido bike job Delhi)
यदि आप दिल्ली में रैपीडो में बाइक चलाना चाहते हैं, तो आप रैपीडो की वेबसाइट www.rapido.com पर जा सकते हैं, इसके अलावा आप रैपीडो की ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जहां पर आप अपनी सारी डिटेल्स भरकर दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं और यदि कोई वैकेंसी खाली रहती है, तो आपको जॉब मिल सकता है।
रैपीडो बाइक जॉब अप्लाई ऑनलाइन (Rapido bike job apply online)
रैपीडो बाइक जॉब में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको रैपीडो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपको अपना नाम, शहर, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर भरना होगा, इसके पश्चात आपको अपने वाहन के बारे में जानकारी देनी होगी और उसके लाइसेंस का विवरण देना होगा, सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को अपलोड करना होगा।
FAQs – rapido me job Kaise paye?
यदि आप भी रैपीडो में जॉब करना चाहते हैं, तो रैपीडो में जॉब करने से जुड़े हुए सवालों के बारे में जान सकते हैं।
#1. Rapido captain kya hota Hai?
रैपीडो कंपनी के द्वारा नियुक्त करने वाला एक व्यक्ति जो सभी रैपीडो के काम करने वाले लोगों से कमीशन लेकर रैपीडो कंपनी को देता है उसे रैपीडो कैप्टन कहा जाता है।
#2. Rapido driver Kitna kamate Hai?
रैपीडो ड्राइवर महीने में लगभग 21000 से ₹25000 पैसे कमाते हैं लेकिन कई बार रैपीडो ड्राइवर की सैलरी इससे कम और इससे ज्यादा भी होती है ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ rapido driver कम समय तक ड्राइविंग का काम करते हैं तो कुछ अधिक समय तक काम करते हैं इसलिए इनमें अंतर होता है।
#3. Rapido paise kaise kamata hai?
अपनी सवारी को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाकर रैपीडो ड्राइवर पैसे कमाता है।
#4. मैं रैपिडो बाइक कैसे जॉइन करूं?
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर रैपिडो ऐप को सर्च करना होगा और वहां से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रैपिडो ऐप में आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स भरना होगा और अपने लोकेशन को एक्सेस देना होगा, जिसके बाद आप जॉब सर्च करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
#5. रैपीडो में कौन सी बाइक की अनुमति है?
रैपीडो उस बाइक को अधिक तवज्जो देता है, जिसका इंजन काफी पाॅवरफुल हो और उसमें आरामदायक सीट हो, जिसके लिए खास तौर पर होंडा शाइन और यामाहा की बाइक काफी अच्छी मानी जाती है।
Conclusion – rapido me job Kaise paye?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि रैपीडो में जॉब कैसे पाए? (Rapido me job kaise paye) या रैपीडो में जॉब कैसे पा सकते हैं? आदि जैसे प्रश्नों के बारे में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया है।
मैंने आपको बताया कि रैपीडो में आपको काम कैसे मिलता है | रैपीडो में जॉब करने के लिए कौन-कौन सी योग्यता चाहिए | रैपीडो में जॉब के लिए कौन सी बाइक अच्छी होती है | रैपीडो की जॉब में आपको सैलरी कितनी मिलती है? आदि जैसे प्रश्नों के बारे में हमने आपको बताया है।
अंत में मैंने आपको रैपीडो की जॉब से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी बताया है हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाले सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी।