कोरिया में जॉब कैसे पाए? (korea me job kaise paye) आज के समय में भारत के लोग विदेश जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि विदेशों में भारत की तुलना अच्छी खासी सैलरी मिलती है अगर आप विदेश में कम level के भी नौकरी करते हैं तो आपको अच्छी सैलरी मिल जाती है।

इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से कोरिया की जॉब के बारे में बताने वाले हैं कि आप कोरिया में जॉब कैसे पा सकते हैं।

कोरिया में जॉब पाना भी अधिकतर लोगों का सपना होता है, इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से कोरिया में जॉब पाने के सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं कोरिया में आप जॉब कैसे पा सकते हैं (korea me job kaise paye)।

कोरिया में जॉब कैसे पाएं? (Korea me job Kaise paye)

Korea Me Job Kaise Paye

कोरिया में जॉब पाने के लिए आपको किसी भी जॉब के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा कोरिया की जॉब को सर्च करना होता है और उसके लिए आवेदन करना होता है।

लेकिन ध्यान रहे कोरिया में जॉब पाने के लिए आपको कोरिया की भाषा आनी चाहिए अन्यथा आप कोरिया में जॉब नहीं कर सकते है।

जिसके लिए आपको कोरियन लैंग्वेज कहीं से सीखने की आवश्यकता होती है आजकल यूट्यूब एवं अन्य कई सारे एप्लीकेशन के द्वारा कोरियन लैंग्वेज सीखने की क्लासेस दी जा रही है आप उन सभी क्लासेस के द्वारा भी भाषा सीख सकते हैं।

लेकिन अगर आपको कोरिया की भाषा नहीं आती है और अगर आपको थोड़ी बहुत भी कोरिया की भाषा आती है तो भी आप कोरिया में नौकरी पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन सभी बातों के अलावा कोरिया में नौकरी करने के लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित होती है जो किसी भी एक उम्मीदवार के पास होना बहुत जरूरी होता है।

तो चलिए उन सभी योग्यताओं के बारे में हम जानते हैं।

कोरिया में जॉब पाने के लिए आवश्यक पात्रता (Korea me job pane ke liye eligibility criteria)

कोरिया में जॉब पाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होना बहुत जरूरी होता है जो इस प्रकार है।

  • कोरिया में जॉब पाने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए, 18 वर्ष से कम उम्र की कोई भी व्यक्ति कोरिया में नौकरी नहीं पा सकते हैं।
  • अगर आपको कोरिया में नौकरी पाना है तो आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • हालांकि अगर आप ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या उच्च स्तर के शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई किए रहते हैं तो आपको कोरिया में अच्छे लेवल की नौकरी मिल जाती है जिसमें आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है।
  • कोरिया में नौकरी करने के लिए आपके पास कोरिया भाषा का ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि कोरिया में अधिकतर लोग कोरिया भाषा ही बोलते हैं।

कोरिया में जॉब पाने के लिए अप्लाई कैसे करें? (Korea me job pane ke liye apply kaise kare)

कोरिया में जॉब पाने के लिए आपको कोरिया के जॉब के लिए आवेदन करना होता है लेकिन अब सवाल आता है, कि आप किस प्रकार कोरिया की जॉब के लिए आवेदन करेंगे?

तो चलिए निम्न निर्देशों के द्वारा हम जानते हैं कि आप किस प्रकार कोरिया में जॉब के लिए अप्लाई करेंगे।

  • कोरिया में जॉब पाने के लिए आपको किसी भी जॉब की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
  • Naukri.com, linkedin जैसे कई सारी वेबसाइट आज के समय में मौजूद है जिसके द्वारा आप कोरिया की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको केवल कोरिया की लोकेशन देकर जॉब सर्च करना होता है।
  • उसके बाद आपके सामने जॉब के कई सारे विकल्प दिखते हैं आप उनमें से किसी भी जॉब को अप्लाई करके कोरिया में जॉब पा सकते हैं।
  • आपको केवल अपने पसंद की जॉब पर क्लिक करना होता है और उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आता है।
  • आवेदन फार्म में आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ अपना एक रिज्यूम अपलोड करना होता है जिसके आधार पर आपको कोरिया में जॉब के लिए सिलेक्ट किया जाता है।
  • अगर आपके द्वारा दी जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी और आपका रिज्यूम अगर कोरिया में आपके द्वारा दिए जाने वाले जब को पसंद आता है तो आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आता है।
  • कॉल पर आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं और अगर आप सभी सवालों के जवाब दे देते हैं तो आप कोरिया में जॉब के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं।

जब आप कोरिया की जॉब के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको कोरिया की जॉब की कंपनी के द्वारा ही वर्किंग वीजा भी दिया जाता है जिसके आधार पर आप भारत से कोरिया जाकर जॉब कर सकते हैं।

कोरिया में कौन-कौन सी जॉब मिलती है? (Korea me kon kon si job milti hai) 

वैसे तो कोरिया में बहुत सारे जॉब मिलती हैं लेकिन आप अपने योग्यता के अनुसार अपने पसंद की जॉब आसानी से ढूंढ सकते हैं।

कोरिया की कुछ बेस्ट जॉब के बारे में बताते हैं जो आपको आसानी से मिल जाती है।

  • Teacher 
  • nurse 
  • doctor 
  • hotel manager
  • Helper 
  • driver 
  • software engineer
  • Electrical engineer
  • Accountant

12वीं पास करने के बाद कोरिया में जॉब कैसे पाएं (jobs in South Korea for Indian 12th pass) 

कोरिया में 12वीं पास करने के बाद बहुत कम नौकरी मिलती है, इसीलिए अच्छा जॉब पाने के लिए आपको 12वीं के बाद यूनिवर्सिटी डिग्री भी हासिल करनी होगी और आपकी डिग्री भी उसी क्षेत्र से संबंधित होनी चाहिए, जिस क्षेत्र में जॉब के लिए आप अप्लाई करना चाहते है, जैसे यदि आप इंजीनियरिंग की फील्ड के लिए अप्लाई कर रहे है, तो आपकी डिग्री भी इंजीनियरिंग के फील्ड में होनी चाहिए।

इसके अलावा आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि यहां पर ज्यादातर अंग्रेजी भाषा ही बोली जाती है, साथ ही यदि आप कोरियन भाषा सीख लेते हैं, तो आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा।

इंडिया से साउथ कोरिया कैसे जाएं? (India se south korea kaise jaye) 

इंडिया से साउथ कोरिया जाने के लिए सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए, इसके पश्चात आपको साउथ कोरिया जाने के लिए वीजा अप्लाई करना होगा, आप ऑनलाइन भी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके अलावा आप एजेंट के द्वारा भी वीजा लगवा सकते हैं।

यदि आप कंपनी के माध्यम से साउथ कोरिया जा रहें हैं, तो आपको कंपनी के द्वारा ही वीजा और पासपोर्ट  मिल सकता है, जिसके बाद आपको सारे दस्तावेज को वेरीफाई किया जाएगा, अब आप जहाज का टिकट बुक कर सकते हैं, साउथ कोरिया जाने के लिए वियतजेट एयर सबसे सस्ती एयरलाइन मानी जाती है।

साउथ कोरिया जाने का खर्चा कितना है? 

साउथ कोरिया जाने के लिए जहाज की टिकट 28,239 रूपए तक पड़ सकती है, जो सबसे सस्ती एयरलाइन की टिकट है, इसके अलावा आपको वीजा और पासपोर्ट का पैसा अलग से देना पड़ता है, यदि कुल खर्च की बात करें, तो आपको कोरिया जाने में डेढ़ लाख रुपए लग सकता है।

साउथ कोरिया का ₹1 इंडिया में कितना होगा? 

भारत में जिस तरह से करेंसी के तौर पर रूपए का इस्तेमाल होता है, उसी तरह से साउथ कोरिया में KRW का इस्तेमाल होता है और यदि साउथ कोरिया के 1 KRW को भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें, तो यह 0.06319 INR होता है। 

FAQ – korea me job Kaise paye related questions 

यदि आपके मन में कोरिया में जॉब करने से जुड़ा हुआ कोई सवाल है, तो आप इस सवाल जवाब को पढ़ सकते हैं। 

#1. Bharat se korea mein naukri kaise milti hai?

आपको भारत से कोरिया में नौकरी ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा मिल जाती है जिसके लिए आपको आवेदन करना होता है और आपको कोरिया में नौकरी मिल जाती है।

#2. Korea jaane mein Kitna kharcha lagta hai?

कोरिया जाने में लगभग 30000 से लेकर ₹40000 तक का खर्च आ जाता है।

#3. Korea me kaun si naukri aasani se mil jaati hai?

कोरिया में आपको आसानी से किसी भी कंपनी में आसानी से नौकरी मिल जाती है, कोरिया में नौकरी  खास तौर पर सॉफ्टवेयर कंपनियों में पाना आसान है।

#4. भारत से साउथ कोरिया में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

यदि आप भारत से जाकर साउथ अफ्रीका में नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वर्क परमिट और वीजा की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि साउथ कोरिया में इसे कानूनी दस्तावेज के तौर पर पेश किया जाता है। 

#5. बिना कोरियन बोले कोरिया में कौन सी जॉब मिल सकती है? 

यदि आपको कोरियन भाषा नहीं भी आती है, तो भी आपको कोरिया में जॉब मिल सकती है, क्योंकि वहां पर अंग्रेजी भाषा का भी इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए यदि आपकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी है, तो आप कोरिया में जॉब कर सकते हैं।

#6. कोरिया में अच्छी नौकरी किसे मिलेगी? 

कोरिया में अच्छी नौकरी पाने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा जिस क्षेत्र में नौकरी के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, उस क्षेत्र से जुड़ा हुआ डिग्री होना आवश्यक है।

Conclusion – korea me job Kaise paye

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कोरिया में जॉब कैसे पाते हैं या कोरिया में जॉब कैसे पाए? सभी प्रकार की जानकारी हमने आपको एक विस्तार पूर्वक तरीके से बताइ है।

मैंने आपको बताया कि कोरिया में जॉब पाने के लिए कौन-कौन से योग्यताएं जरूरी होती है और कोरिया में जॉब पाने के लिए किस प्रकार से आवेदन करते हैं।

सभी प्रकार की जानकारी के साथ-साथ अंत में हमने कोरिया में जॉब पाने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को भी बताया है हमें आशा हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद। 

By Sanju Yadav

My name is Sanju Yadav, and I am a professional content writer with 2 years of experience specializing in the Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on takilanews.com.